Ajmer Urs 2023: ख्वाजा की दरगाह पर खादिम और बरेलवी उलेमा में झगड़ा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
अजमेर न्यूज डेस्क। अजमेर दरगाह शरीफ़ में सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 811वां उर्स रविवार को कुल की रस्म के बाद संपन्न हो गया और जन्नती दरवाजा भी बंद कर दिया गया है। शांति से चल रहे उर्स के अंतिम दिन से पहले शनिवार आधी रात के बाद दरगाह में नारेबाजी को लेकर बरेलवी और खादिम के बीच झगड़ा हुआ है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो शनिवार देर रात का बताया जा रहा है। फिलहाल अभी तक मामले को लेकर पुलिस में कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है।
राजस्थान में मावट से कई जिलों में छाया कोहरा, इन जिलों में ओलावृष्टि से हुआ नुकसान

अजमेर दरगाह में उर्स के दौरान हंगामा और मारपीट।
— TV9 Rajasthan (@TV9Rajasthan) January 30, 2023
जानकारी के मुताबिक विवादित नारे को लेकर ये मारपीट हुई, इसमें खादिम और जायरीन आपस में भिड़ गए, इस भिड़ंत में कई लोगों को चोट लगी।
#Rajasthan #Ajmer @AjmerpoliceR pic.twitter.com/aEyd8knJIB
पुलिस ने बताया कि मामला कोई नारेबाजी से जुड़ा हुआ हो सकता है। हालांकि वीडियो में दिख रहे मारपीट करने वाले लोगों को पहचान करने का काम भी किया जा रहा है। घटना दरगाह में शाहजानी मस्जिद के पास हुई। पुलिस ने बताया कि अंजुमन कमेटी की ओर से नारेबाजी तकरीर को लेकर पहले आपत्ति दी गई थी। लेकिन फिलहाल अब यह पता नहीं है कि माहौल किस नारे को लेकर गरमाया हुआ होगा और मारपीट करने वाले कौन लोग थे।
पाली में बदमाशों ने की एटीएम लूट की कोशिश, पुलिस को आता देख भागे बदमाश

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शनिवार रात दो बजे शाहजहांनी मस्जिद में एक ग्रुप में नारेबाजी की तो तनाव पैदा हो गया। कुछ वीडियो में खादिम भी नारेबाजी करते दिखाई दिए हैं। इससे दरगाह में जोरदार हंगामा हुआ। नारेबाजी को लेकर बरेलवी और खादिम आपस में भिड़ गए। इसके बाद भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया है।
