Aapka Rajasthan

Jaipur Accident News: जयपुर में रिंग रोड़ पर ओवर स्पीड़ में डिवाइडर से टकराई कार, दुर्घटना में 3 युवतियों और एक युवक की दर्दनाक मौत

 
Jaipur Accident News: जयपुर में रिंग रोड़ पर ओवर स्पीड़ में डिवाइडर से टकराई कार, दुर्घटना में 3 युवतियों और एक युवक की दर्दनाक मौत

जयपुर न्यूज डेस्क। राजधानी जयपुर में रिंग रोड़ पर अनियंत्रित लग्जरी कार डिवाइडर से टकराकर पलटने से एक दर्दनाक हादसा हो गया है । हादसे में 3 युवतियों और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है और इस  हादसे में 2 गंभीर घायल युवकों का उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है।  अब शिवदासपुरा थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार 2 गंभीर घायल युवकों का फोर्टिस अस्पताल में उपचार जारी है। हादसे के समय कार में 6 लोग सवार थे। सभी मृतकों का महात्मा गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। यह हादसा शिवदासपुरा थाना इलाके में रिंग रोड पुलिया पर देर रात होना बताया जा रहा है। 

पेपर लीक प्रकरण में कटारा और ड्राइवर की आज कोर्ट में पेशी, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

01

चाकसू एसएचओ भूरी सिंह ने बताया कि जयपुर में रिंग रोड के पास ओवर स्पीड ऑडी कार डिवाइडर से टकरा गई। एक्सीडेंट में कार के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में सवार तीन युवतियों समेत चार की मौत हो गई। दो गंभीर घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।  हादसा सोमवार देर रात करीब 3 बजे शिवदासपुरा इलाके स्थित रिंग रोड पर हुआ। ऑडी कार सवार युवक-युवती अजमेर की तरफ से जयपुर आ रहे थे। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि कार का ड्राइवर साइड का हिस्सा पूरी तरह खत्म हो गया। कार का इंजन बाहर निकलकर रोड पर आ गया। वहीं, ड्राइवर साइड का टायर एक्सल से टूटकर करीब 100 मीटर दूर जाकर गिरा।  डिवाइडर से टकराते ही कार के दोनों एयरबैग खुल गए थे, लेकिन वह भी जान नहीं बचा पाए। माना जा रहा है कि कार की स्पीड करीब 120 से अधिक थी। जल्द जयपुर लौटने के चलते ओवर स्पीड में कार चलाई जा रही थी। टोंक रोड पर उतरने का अचानक याद आने पर ओवर स्पीड कार मोड़ते ही कट पर डिवाइडर से टकराने से हादसा हो गया।

विधानसभा चुनावों से पहले फिर उठी जाट सीएम की मांग, मंत्री डूड़ी ने की जातिगत जनगणना करवाने की करी मांग

01

दुर्घटना की सूचना पर शिवदासपुरा, चाकसू और सांगानेर सदर थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिसकर्मियों ने मशक्कत कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। गंभीर हालत में सभी को हॉस्पिटल भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीन युवतियों और एक युवक को मृत घोषित कर दिया। घायल दो लोगों को गंभीर हालत में प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। गंभीर घायल युवकों का फोर्टिस अस्पताल में उपचार जारी है।