Aapka Rajasthan

IPL 2023: जयपुर में आज राजस्थान राॅयल्स का सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला, यह होंगी दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

 
IPL 2023: जयपुर में आज राजस्थान राॅयल्स का सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला, यह होंगी दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

जयपुर न्यूज डेस्क। आईपीएल 2023 के तहत आज डबल हेडर खेला जाएगा। पहला मुकाबला जहां गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा। वहीं, शाम 7.30 बजे से दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में खेला जाएगा। राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम एक बार फिर संजू सैमसन की अगुवाई में उतरेगी तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एडेन मार्करम की कप्‍तानी में दो-दो हाथ करने उतरेगी। दोनों टीमों की प्वाइंट्स टेबल में स्थि‍ति पर नजर डालें तो राजस्थान रॉयल्स फिलहाल 10 में से 5 जीत दर्ज कर 10 अंकों के साथ चौथे स्‍थान पर है। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 9 में से महज 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर है।

सीएम गहलोत का आज इन तीन जिलों का दौरा, महंगाई राहत शिविर का करेंगे अवलोकन

01

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करे तो आईपीएल में अब तक दोनों टीमों का कुल 17 बार आमना-सामना हुआ है। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 9 तो सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है। व‍हीं इस आईपीएल में हुए आखिरी मैच में राजस्‍थान ने हैदराबाद को 72 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की थी। इस तहर अब तक रॉयल्‍स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां गेंदबाजों को मदद मिलती है। यहां स्पिनर हो या तेज गेंदबाज दोनों को ही पिच सपोर्ट करती है। इस कारण यहां लो स्कोरिंग मुकाबले होते हैं। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल का औसत स्कोर 148 रन है। 

राजस्थान में आज से होंगा मौसम में बदलाव, अब दिन और रात के तापमान वृद्धि होने से बढेंगी गर्मी

01

राजस्‍थान रॉयल्‍स की संभावित प्‍लेइंग इलेवन -

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्‍तान), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, एडम ज़म्पा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्‍लेइंग एकादश -

अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्‍तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, मार्को जानसेन/अकील हुसैन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और कार्तिक त्यागी।