Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज से होंगा मौसम में बदलाव, अब दिन और रात के तापमान वृद्धि होने से बढेंगी गर्मी

 
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज से होंगा मौसम में बदलाव, अब दिन और रात के तापमान वृद्धि होने से बढेंगी गर्मी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश के मौसम में आज से बदलाव देखने को  मिलेंगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद 7 मई से यानी आज से मौसम में बदलाव आएगा, लेकिन आज भी कुछ इलाकों में बारिश और तूफान आ सकता है। वहीं, कल से राज्य में तापमान बढ़ने लगेगा और तेज गर्मी पड़ने लगेगी। मौसम विभाग ने बताया है कि जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ समेत कई जिलों में शनिवार को हुए थंडरस्टॉर्म के बाद आज से वेस्टर्न डिर्स्टबेंस का असर कम होने लगेगा। राज्य में अब दिन और रात में तापमान बढ़ने लगेगा। इससे गर्मी तेज होगी।

डूंगरपुर में बदमाशों ने 13 साल की नाबालिग का किया गैंगरेप, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

01

मौसम विभाग के अनुसार, 8 मई से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने लगेगा, जिसके बाद आंधी बारिश की गतिविधियां कम होनी शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही तापमान में 3 से 6 डिग्री तक बढ़ोतरी होगी और आने वाले हफ्ते में प्रदेश के कई जिलों का पारा  40 डिग्री के ऊपर पहुंच जाएगा। वही, मई के दूसरे हफ्ते तक लू का असर नहीं दिखेगा, लेकिन बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में 9 मई तक चक्रवात बनने के आसार हैं।  8-9 मई को राजस्थान के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 से 43 डिग्री हो सकता है। बाड़मेर के बाद पश्चिमी राजस्थान के दूसरे जिलों में भी कल दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।

सीएम गहलोत का आज इन तीन जिलों का दौरा, महंगाई राहत शिविर का करेंगे अवलोकन

01

मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के हनुमानगढ़ और गंगानगर में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही शाम तर धूलभरी आंधी चलने के साथ बादल छाए भी रह सकते हैं। इसके अलावा बीकानेर, कोटा, भरतपुर, जोधपुर और जयपुर में बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी कर दिया है। वहीं, कल से मौसम बदल जाएगा और आने वाले हफ्ते तक तापमान 40 से 43 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं,वहीं, 9 मई से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गर्मी पड़नी शुरू हो सकती है।