Aapka Rajasthan

Jaipur में भाजपा व कांग्रेस के पार्षदों के बीच एक बार फिर धक्का-मुक्की, भीषण हंगामे के बीच कार्यवाही स्थगित

 
Jaipur में भाजपा व कांग्रेस के पार्षदों के बीच एक बार फिर धक्का-मुक्की, भीषण हंगामे के बीच कार्यवाही स्थगित

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर ग्रेटर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में मंगलवार को जमकर हंगामा देखने को मिला. बैठक में भाजपा और कांग्रेस पार्षद आपस में भिड़ गए और उनके बीच धक्का-मुक्की हुई. दोनों दलों के पार्षदों ने एक-दूसरे पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. इससे पहले सोमवार को भी 7वीं साधारण सभा की बैठक के दौरान हंगामा देखने को मिला था. 

अनिश्चितकाल के लिए कार्यवाही स्थगित

निगम की बैठक में मंगलवार को कांग्रेस पार्षद राजेश गुर्जर एक प्रस्ताव पर अपनी राय रख रहे थे. भाजपा के कुछ पार्षद बीच में खड़े होकर चिल्लाने लगे. इस पर तीखी बहस शुरू हो गई. कांग्रेस और भाजपा पार्षदों ने आसन के सामने आकर एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की की. इसके बाद महापौर ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी. आज आधे पार्षद बैठक में उपस्थित ही नहीं हुए. 150 पार्षदों वाले सदन में महापौर सहित लगभग 80 पार्षद उपस्थित थे.

सोमवार को भी हुआ था हंगामा

कार्यवाही में उप महापौर पुनीत कर्णावट के अलावा कई समितियों के अध्यक्ष भी शामिल नहीं हुए. आज की बैठक का मुख्य एजेंडा कार्यसमितियों को भंग करने से संबंधित था. भाजपा के अनेक पार्षद लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. इन्होंने पार्टी संगठन को भी अपनी राय से अवगत करा दिया है. इसके बावजूद दबाव की राजनीति कर इस एजेंडे को बैठक में शामिल तो कर लिया गया, लेकिन इस पर चर्चा नहीं हो सकी.बता दें कि सोमवार को भी नगर निगम की बैठक के दौरान हंगामा हुआ था. विपक्षी कांग्रेस के पार्षदों ने शहर में सफाई व्यवस्था बदहाल होने व विकास कार्य नहीं होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इस पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के पार्षद भी सामने आ गए और दोनों तरफ के पार्षदों में धक्का मुक्की की नौबत आ गई थी.