Aapka Rajasthan

Borewell Incident: जोबनेर में बोरवेल में गिरे 9 साल के अक्षित को बचाने में जुटी एसडीआरएफ की टीम, मंत्री लालचंद कटारिया मौके पर पहुंचे

 
Borewell Incident: जोबनेर में बोरवेल में गिरे 9 साल के अक्षित को बचाने में जुटी एसडीआरएफ की टीम, मंत्री लालचंद कटारिया मौके पर पहुंचे

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की रराजधानी जयपुर में एक बार फिर आज एक मासूम बच्चा बोरवेल में गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। जयपुर में जोबनेर थाना क्षेत्र के गांव भोजपुरा में आज सुबह खेलते समय 9 साल का मासूम अक्षित बोरवेल में गिर गया है। हादसे की सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंच और एसडीआरफ को बुलाया गया। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया है। अभी मासूम अक्षित को बचाने का कार्य तेज गति से जारी है।  कृषि मंत्री लालचंद कटारिया मौके पर पहुंच चुके हैं।  एसडीआरएफ ने जेसीबी के जरिए दूसरा गड्ढा खोदने का काम शुरू कर दिया है। बोरवेल तक पहुचंने के लिए सुरंग बनाई जाएगी। फिलहाल जुगाड़ के जरिये अक्षित को बाहर निकालने का प्रयास जारी है। 

जयपुर योजना भवन में मिली 2 करोड से ज्यादा की नकदी और 1 किलो सोना, केयरटेकर सहित 8 से ज्यादा लोगों को किया गिरफ्तार

01


आपको बता दें कि अक्षित 4 दिन से अपने ननिहाल भोजपुरा में आया हुआ है। इसी दौरान आज यह हादसा कुड़ियों का बास जोबनेर में हुआ है । अक्षित सुबह 7 बजे खेलते समय बोरवेल में गिरा था। इस समय वह 70 फ़ीट गहरे बोरवेल में फंसा हुआ है। एसडीआरएफ, ज़िला प्रशासन की टीम का रेस्क्यू लगातार जारी है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अक्षित को देखा जा रहा है। अक्षित तक छाछ, चाय, बिस्किट पहुंचाया गया है।  कृषि मंत्री लालचंद कटारिया पूरे ऑपरेशन पर बजर बनाए हुए हैं।एनडीआरएफ ने भी मोर्चा संभाला हुआ है। 

योजना भवन में मिली ब्लैक मनी, राजेंद्र राठौड़ ने कहा-भ्रष्टाचार की गंगोत्री आखिरकार सचिवालय तक पहुंच ही गई

01

फिलहाल मौके पर मौजूद पुलिस और ग्रामीण अपनी तरफ से मासूम को बचाने के प्रयास में लगे हुए हैं। बोरवेल के अंदर से अक्षित की आवाज सुनाई दे रही है। लोग रस्सी के सहारे अक्षित तक पानी पहुंचाने में लगे हुए हैं। साथ ही ऑक्सीजन का पाइप भी गड्ढे में डाल गया है, ताकि अक्षित को सांस लेने में कोई तकलीफ न हो। कृषि मंत्री लालचंद कटारिया मौके पर पहुंच चुके हैं और जोबनेर एसडीएम अरुण कुमार जैन, तहसीलदार पवन चौधरी, जोबनेर डीएसपी मुकेश चौधरी, थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद हैं।