Black Money Case: योजना विभाग में मिली ब्लैक मनी के मुख्य आरोपी डायरेक्टर वेदप्रकाश की आज एसीबी कोर्ट में पेशी, पूछताछ के लिए 3 दिन के रिमांड की मांग
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान सरकार का शासन सचिवालय जहां पर मुख्यमंत्री, मंत्री, सीनियर आईएएस ऑफिसर बैठते हैं। उसके कुछ ही मीटर दूरी पर स्थित एक और सरकारी बिल्डिंग में करीब 3 करोड़ रुपए लावारिस मिलने का मामला आखिर खुल गया है। इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो और जयपुर पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की है और उसी विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर को पकड़ लिया है। उसे कुछ देर में कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। लेकिन आज छुट्टी के कारण आरोपी वेद प्रकाश को एसीबी कोर्ट के जज घर परे पेशी होंगी और फिर उसे रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड पर लेने के बाद सबसे बड़ा और पहला सवाल यही होगा कि करीब 2 करोड़ 30 लाख रुपए कैश और 60 लाख रुपए का सोना आखिर किसने रिश्वत में दिया।
राजस्थान मे आंधी, तूफान और बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने इन जिलों में जताई संभावना
बताया जा रहा है कि विभाग सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी काम करता है और सीसीटीवी कैमरे लगाने के मामले में ही बड़ा खेल हो सकता है। फिलहाल ज्वाइंट डायरेक्टर को कोर्ट में पेश किया जा रहा है उसका नाम वेद प्रकाश है। 19 मई को केंद्र सरकार ने 2 हजार रुपए के नोट बंद करने का ऐलान किया, उसी शाम को जयपुर में शासन सचिवालय के नजदीक स्थित योजना भवन नाम की एक बिल्डिंग मैं स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग यानी डीओआईटी भवन के बेसमेंट में से एक बंद अलमारी को तोड़ा गया। दरअसल डीओआईटी डिपार्टमेंट राजस्थान में सरकार का ऑनलाइन वर्क देखता है। डिपार्टमेंट के पास फिलहाल कई विभागों की फाइलों को ऑनलाइन करने का काम चल रहा है। कर्मचारियों ने बेसमेंट में रखी अलमारियों में से भी फाइलें निकाली ताकि उनको ऑनलाइन किया जा सके।
लेकिन एक अलमारी जिसके लॉक लगा था, उसकी चाबी नहीं मिल सकी। बाद में इसे तोड़ना पड़ा। जिस समय इस अलमारी का लॉक तोड़ा गया उस समय डीओआईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश वहां पर नहीं थे। अलमारी का ताला तोड़ने के बाद उसमें से दो बैग निकले। जिनमें कुछ फाइलें दो करोड़ 31 लाख रुपए कैश और एक सोने की ईंट थी जिस पर स्विट्जरलैंड लिखा था। ईट का वजन करीब 1 किलो था। यह सोने की ईंट 60 लाख रुपए कि बताई गई है।
CCTV खंगालने के बाद #DOIT जॉइंट डायरेक्टर वेदप्रकाश यादव को लिया पुलिस हिरासत में कुछ देर में @AcbRajasthan को हैंड ओवर किया जाएगा। पूछताछ पर रकम खुद का होना कबूला, अलमारी को लॉकर के तौर पर काम में लेता था, कमीशन का जो पैसा मिलता उसे इसी अलमारी में रखता था #jaipur #Rajasthan pic.twitter.com/9mdcSYS41i
— Samar Gupta (@samargupt) May 21, 2023
20 मई यानी कल सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पता चला कि अलमारी में एक व्यक्ति सामान रख रहा है । जांच पड़ताल की और जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि यह व्यक्ति वेद प्रकाश है, जो ज्वाइंट डायरेक्टर है। तुरंत उसे हिरासत में लिया गया। उसके ऑफिस की तलाशी ली गई। झोटवाड़ा में स्थित उसके बंगले की तलाशी ली गई और देर शाम उसके खिलाफ पूरे सबूत तैयार करके सरकार को सूचना दी गई। सरकार ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए और आज जयपुर पुलिस ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम के साथ मिलकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी है।