Rajiv Gandhi death anniversary: पूर्व पीएम राजीव गांधी की आज 32वीं पुण्यतिथि, जयपुर पीसीसी कार्यालय में किया गया प्रार्थनासभा का आयोजन
जयपुर न्यूज डेस्क।देश आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को 32वीं पुण्यतिथि पर याद कर रहा है। 21 मई, 1991 को एक आत्मघाती बम धामाके में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणूगोपाल व अन्य ने दिल्ली के वीर भूमि में राजीव गांधी स्मारक पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि कार्याक्रम रखा गया है। जिसमें राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंघावा सहित तमाम कांग्रेस के नेता मौजूद रहें है। पीसीसी कार्यालय पहुंचकर सीएम गहलोत ने पूर्व पीएम राजीव गांधी को याद किया और पुष्पांजलि अर्पित की है।
जयपुर में हिंदु लोगों के पलायन जारी के लगे पोस्टर, बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप
संचार क्रांति व ग्राम स्वराज के प्रणेता पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न राजीव गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 21, 2023
वैश्विक शांति व सद्भावना के प्रसार हेतु आपके बलिदान का देश सदा कृतज्ञ रहेगा। pic.twitter.com/nwrI1fRZJf
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर प्रार्थनासभा का आयोजन किया गया है। जिसमें राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास सहित कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद रहें है। इससे पहले सीएम गहलोत ने पूर्व पीएम राजीव गांधी का याद करते हुए ट्वीट कर लिखा है कि संचार क्रांति व ग्राम स्वराज के प्रणेता पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न राजीव गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन। वैश्विक शांति व सद्भावना के प्रसार हेतु आपके बलिदान का देश सदा कृतज्ञ रहेगा।
राजस्थान मे आंधी, तूफान और बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने इन जिलों में जताई संभावना
पापा, आप मेरे साथ ही हैं, एक प्रेरणा के रूप में, यादों में, सदा! pic.twitter.com/WioVkdPZcr
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 21, 2023
वही, आज पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए आज राहुल गांधी श्रीपेरंबदूर जाएंगे। इस बीच उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपने पिता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही लिखा, ''पापा, आप मेरे साथ ही हैं, एक प्रेरणा के रूप में, यादों में, सदा!' इस वीडियो में राजीव गांधी ने देश में विकास में क्या-क्या योगदान दिया,उसको पेश किया गया है। इस वीडियो में उनके शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरों से लेकर प्रधानमंत्री रहते हुए देश को लेकर एक झलक पेश की गई है।