Vice President Election 2022: उपराष्ट्रपति चुनाव में 92 फीसदी हुई वोटिंग, मतदान के बाद इस वक्त वक्त मतगणना जारी और कुछ देर बाद होंगे नतीजे घोषित
जयपुर न्यूज डेस्क। देश के नए उपराष्ट्रपति के लिए आज चुनाव संपन्न हो चुके है। उपराष्ट्रपति चुनाव में 92 फीसदी वोटिंग हुई है। एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल गेस्ट हाउस से अपनी गाड़ी में निकल कर प्रहलाद जोशी के घर पहुंचे हैं। सूत्रों से पता चला है कि जगदीप धनखड़ आगे चल रहे हैं। इधर, केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रहलाद जोशी उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपनी पार्टी के उम्मीदवार की जीत को लेकर आश्वस्त दिखे है। उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर कहा की मैं विवरण में नहीं जाना चाहता मैं केवल यह बता सकता हूं कि हमारे उम्मीदवार जगदीप धनखड़ रिकॉर्ड मार्जिन के साथ जीतेंगे।
इससे पहले सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आज समाजवादी पार्टी के 2, शिवसेना के 2 और बीएसपी के 1 सांसद ने मतदान नहीं किया है। वहीं बीजेपी के सन्नी देयोल और संजय धोत्तरे स्वास्थ्य कारणों से मतदान नहीं कर पाए। कुल 725 सांसदों ने मतदान किया है। टीएमसी ने चुनाव में मतदान नहीं करने का फैसला किया था, लेकिन शेवेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी और दिब्येंदु अधिकारी ने मतदान किया यानी की टीएमसी 34 सांसदों ने मतदान नहीं किया है।
Delhi | Union Ministers Gajendra Singh Shekhawat, Arjun Ram Meghwal and V Muraleedharan cast their votes for the Vice Presidential election. pic.twitter.com/2roDcox6yi
— ANI (@ANI) August 6, 2022
उप राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से जगदीप धनखड़ उम्मीदवार हैं और पक्ष की ओर से मार्गरेट अल्वा खड़ी हैं। चुनाव और परिणाम आज ही घोषित कर दिए जाएंगे। राष्ट्रपति चुनाव के बाद सबकी निगाहें उप राष्ट्रपति पद पर टिंकी हैं। वोटों की गिनती आज ही की जाएगी और नए उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को पद की शपथ लेंगे। आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल धनखड़ की जीत सुनिश्चित लग रही है। विपक्षी दलों में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतभेद भी सामने आए हैं, क्योंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने अल्वा के नाम की घोषणा से पहले सहमति नहीं बनाने की कोशिशों का हवाला देते हुए मतदान प्रक्रिया से दूर रहने की घोषणा की है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला है। पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस सांसद डॉ मनमोहन सिंह ने अपना वोट डालने संसद पहुंचे। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और वी मुरलीधरन ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले है। वहीं, विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा संसद पहुंचीं और अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। आप सांसद हरभजन सिंह, संजय सिंह, द्रमुक सांसद कनिमोझी और भाजपा सांसद रवि किशन ने वोट डाला है।
Delhi | AAP MPs Harbhajan Singh and Sanjay Singh, DMK MP Kanimozhi and BJP MP Ravi Kishan cast their votes for the Vice Presidential election. pic.twitter.com/SPs5bcSEl7
— ANI (@ANI) August 6, 2022
बता दे कि इस वक्त मतों की गणना जारी है और देर शाम तक निर्वाचन अधिकारी द्वारा देश के नए उपराष्ट्रपति के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। उपराष्ट्रपति के रूप में एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है और नए उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को शपथ लेंगे।