Rajasthan Breaking News: जालोर में संत सुसाइड मामले में बढ़ा बवाल, प्रशासन ने समझाइश कर स्थिति को संभाला और संत की समाधि पर बनी सहमति
जालोर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर जालोर जिले से सामने आई है। जालोर में दलित संत के सुसाइड मामले में आज बवाल देखने को मिला है। जालोर के जसवंतपुरा उपखंड के सुंधा माता तलहटी के पास संत रविनाथ ने शुक्रवार को पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। संत के आश्रम के आगे भीनमाल के भाजपा विधायक पूराराम चौधरी की जमीन आई हुई हैं। आश्रम के रास्ते को लेकर विवाद की बात सामने आई.आत्महत्या से एक दिन पहले विधायक पूराराम चौधरी वहां पर आये थे और विधायक ने अपनी ज़मीन पर चार दिवारी के लिये खुदाई भी करवाई। उस दौरान विधायक को प्रशासन ने ज़मीन नापकर दी थी। शुक्रवार को सुबह संत रविनाथ का ग्रामीणों ने पेड़ से शव लटकता देख पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस की एक तरफा करवाई को लेकर लोगो ने संत के शव को पेड़ से नहीं उतरने दिया।
#Jalore दो घंटे में विधायक चाहिये @JalorePolice pic.twitter.com/6HrNUJpbxz
— Lunaram Darji (@Lunaram_darji) August 6, 2022
बता दे कि पुलिस को मौक़े से शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला जिसमें विधायक सहित तीन नामों का ज़िक्र किया गया था। पुलिस ने जसवंतपुरा थाने में विधायक पूराराम चौधरी सहित तीन लोगों के खिलाफ एफ़आइआर दर्ज की जिसकी जांच सीबी सीआईडी करेगी जिसको लेकर पुलिस ने सीबी सीआईडी को रिपोर्ट भेज दी है। पूरे मामले में शुक्रवार को दिनभर शव पेड़ से लटकता रहा लेकिन मौक़े पर बड़ी संख्या में भीड़ होने से सहमति नहीं बन पाई, आज दूसरे दिन पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने वार्ता की जिसमें अन्य ज़िलों से भी पुलिस के अधिकारी मौक़े पर पहुंचे और वार्ता की है। मौक़े पर बड़ी संख्या में भीड़ होने से एक बार तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
पुलिस को वाहन जलाने की धमकी तक प्रदर्शनकारियों ने दी वहीं प्रदर्शनकारियों ने एक घंटे तक सड़क मार्ग को भी जाम किया जिस पर पुलिस ने सख़्ती दिखाते हुए लोगों को सड़क से खदेड़ कर हटाया। वहीं आवागमन को वापस सुचारू करवाया इस दौरान बवाल के दौरान एक पुलिसकर्मी के घायल होने की जानकारी भी सामने आई है। शाम को आखिकार पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता के बाद सहमति बनी और शव के समाधि को लेकर सहमति बनी है। एक बार तो लोग विधायक पूराराम चौधरी की उसी ज़मीन में ही समाधि देने की मांग करने लगे लेकिन पुलिस व प्रशासन की समझाइश के बाद लोग माने और आश्रम के पास समाधि देने को लेकर सहमति बनी है।
इसके अलावा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के निर्देश पर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया हैं। जिसमें मंत्री रामलाल जाट, जालोर प्रभारी राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामणिया, कांग्रेस जालोर प्रभारी भूराराम सीरवी को शामिल किया गया हैं। तीन सदस्यीय कमेटी जालोर आयेगी जिसके बाद तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार कर प्रदेशाध्यक्ष को सौंपी जाएगी।