Aapka Rajasthan

Senior Teacher Exam-2022: आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा का कल से होगा आयोजन, 9760 पदों की भर्ती के लिए 28 जिलों में बनाए परीक्षा केंद्र

 
Senior Teacher Exam-2022: आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा का कल से होगा आयोजन, 9760 पदों की भर्ती के लिए 28 जिलों में बनाए परीक्षा केंद्र

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन कल से 28 जिलों में किया जाएगा। 21 से 24 दिसंबर व 26 से 27 दिसंबर तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड लेकर उपस्थित होना होगा। आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि लेकर उपस्थित हो सकते हैं। मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

राजस्थान की राजनीति पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- मै नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं

01


राजस्थान लोक सेवा आयोग संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधार्थ संबंधित जिला मुख्यालय पर एवं आयोग कार्यालय में 19 से 27 दिसंबर तक के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। अभ्यर्थी किसी प्रकार की कठिनाई होने पर कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सुगम संचालन हेतु आयोग द्वारा विषयों को 3 ग्रुपों में बांटा गया है। निर्धारित कार्यक्रमानुसार ग्रुप-ए की परीक्षा के तहत 21 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 से 11 बजे तक सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान तथा दोपहर 2 से 4.30 बजे तक सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 22 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 से 11 बजे तक ग्रुप बी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान परीक्षा तथा 2 से 4.30 बजे तक हिन्दी विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

आरसीए के चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू, सीएम गहलोत के बेटे वैभव की ताजपोशी तय

01

23 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 से 11.30 बजे तक अंग्रेजी एवं दोपहर 2 से 4.30 बजे तक उर्दू विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 24 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 से 11 बजे तक ग्रुप-सी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान परीक्षा तथा दोपहर 2 से 4.30 बजे तक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 26 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 से 11.30 बजे तक संस्कृत विषय एवं दोपहर 2 से 4.30 बजे तक गणित विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। पंजाबी विषय की परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 से 11.30 बजे तक किया जाएगा।

01

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा हेतु पृथक से व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी को परीक्षा दिनांक से एक दिन पूर्व शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट मय अन्य दस्तावेज ईमेल examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in पर सूचित करना आवश्यक होगा। निर्धारित अवधि में सूचना प्राप्त होने पर आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण से ग्रसित अभ्यर्थियों के लिए समुचित व्यवस्था की जा सकेगी।