Rajasthan Breaking News: राजस्थान की राजनीति पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- मै नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है और अभी राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी का माहौल देखने को मिला है। इसी बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में एंट्री कर चुकी है। जिसमें राहुल गांधी के साथ सीएम गहलोत और सचिन पायलट कदम से कदम मिलाकर चल रहे है और एक जुटता का संदेश दे रहे है। कल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दौसा से अलवर में प्रवेश हुआ है। इस दौरान अलवर के मालाखेड़ा में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है। इस जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने राजस्थान की राजनीति पर बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अलवर के मालाखेड़ा में हुई जनसभा में कहा, मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं। उनको भी नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी चाहिए। वहीं राहुल ने गहलोत सरकार की तारीफ भी की है।
नफ़रत के बाज़ार में
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 19, 2022
मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं।❤️ pic.twitter.com/iOh2e3lPaS
राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा 100 दिनों से चल रही है। केरला, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और मध्यप्रदेश के बाद अब हम राजस्थान के अलवर में हैं। मुझे रास्ते में दूसरे प्यारे मित्र भी मिल जाते हैं। आमतौर पर वे बीजेपी ऑफिस के ऊपर खड़े होते हैं। मैं जब वहां से गुजर रहा होता हूं तो उनकी तरफ हाथ हिलाते हुए उनका अभिवादन करता हूं। फ्लाइंग किस देता हूं और तब वे अपने हाथों से इशारा करते हुए पूछते हैं कि क्या कर रहे हो? मैंने भी सोचा कि मैं क्या कर रहा हूं। तभी मुझे जवाब मिल गया। नफरत के बाजार में, मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं। आप मुझसे नफरत करो, आप मुझे गाली दो, आपकी दुकान नफ़रत की है, मेरी दुकान मोहब्बत की है। और यह सिर्फ मेरी दुकान नहीं है पूरे संगठन की दुकान है। आजादी की लड़ाई के दौरान गांधी, नेहरू, पटेल, अंबेडकर और आजाद ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली थी। मैं बीजेपी के लोगों से भी अनुरोध करूंगा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलिए। अंत में आपको यही करना पड़ेगा, क्योंकि हमारा धर्म, हमारा देश, मोहब्बत का है नफरत का नहीं है।
राजस्थान सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए राहुल गांधी ने कहा, शायद देश में गरीबों के लिए सबसे अच्छी स्कीम राजस्थान में है। उन्होंने कहा कि जब वह कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे दूसरे राज्यों में यात्रा कर रहे थे, तब लोग उनसे मिलते थे और कहते थे कि किडनी का ट्रांसप्लांट कराना है, लेकिन पैसे नहीं हैं। राजस्थान में ऐसा नहीं हो रहा है। राहुल ने बताया कि कल वह दो लोगों से मिले। एक का कोकलियर इंप्लांट हुआ था और दूसरे का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। दोनों ने बताया कि कोई पैसा नहीं लगा, मुफ्त में हुआ। चिरंजीवी योजना ने लाखों लोगों के दिल से डर मिटाया है। इसलिए इसकी प्रशंसा करनी पड़ेगी और यह स्कीम पूरे देश को रास्ता दिखा सकता है।
मालाखेड़ा पहुंची भारत यात्रा में सीएम गहलोत की बड़ी घोषणा, घरेलु रसोई गैस के दाम 500 रूपए करने का ऐलान
राहुल ने अंत में मंच पर बैठे मुख्यमंत्री को सुझाव देते हुए कहा कि जिस तरह भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है, उसी तरह महीने में एक दिन हर जिले में पदयात्रा निकालनी चाहिए। यदि पूरी सरकार महीने में एक बार लोगों के बीच निकलती है तो जनता की जो समस्याएं होंगी वो सीधे सरकार तक पहुंच जाएंगी। इसके अलावा उन्होंने दो और सुझाव देते हुए कहा कि आदिवासी लोगों को कानून के माध्यम से जो अधिकार मिले हैं, उन्हें शत प्रतिशत लागू करना चाहिए। साथ ही गिग वर्कर्स के सामाजिक सुरक्षा के लिए भी पहल होनी चाहिए। सभा के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आगामी 1 अप्रैल से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।