Aapka Rajasthan

SSC Recruitment 2022: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल के 24 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, 18 से 23 वर्ष की आयु वाले उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

 
SSC Recruitment 2022: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल के 24 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, 18 से 23 वर्ष की आयु वाले उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान के लाखों पढ़े लिखे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने एक बड़ी भर्ती प्रक्रिया जारी की है। एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 के माध्यम से 24000 से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है। लेकिन इसके लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा का बंधन है। इसके लिए सिर्फ इसमें 18 से 23 वर्ष की आयु वाले ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, इस भर्ती का नोटिफिकेशन बीते माह अक्टूबर 28 को जारी किया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया में भी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राहत दी जाएगी। सरकारी गाइडलाइन के अनुसार जो छूट पहले मिल रही थी वहीं छूट इस बार भी दी जाएगी। 

सरदारशहर में उपचुनावों को लेकर अधिसूचना जारी, चुनाव टिकट पर भंवरलाल शर्मा का परिवार ही दोफाड़ हुआ

01

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए खास बात यह है कि सभी उम्मीदवारों को कोरोना की वजह से तीन साल की छूट दी जाएगी। इसका सबसे बड़ा लाभ ये होगा कि जो उम्मीदवार योग्यता रखते हुए भी ओवरएज हो चुके हैं, उनको भी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिलेगा। भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन का मौक़ा 30 नवंबर तक दिया गया है। ऐसे में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जल्द पदों के लिए अप्लाई कर सकते है। 

ओबीसी आरक्षण में विसंगति के मामले ने पकड़ा तूल, पूर्व मंत्री हरीश चौधरी ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना

01

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in को ओपन करें। इसके बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करें। जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें। फिर अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए का शुल्क रखा गया है।  वहीं, सभी वर्ग की महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क है।