Aapka Rajasthan

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर बढ़ी सुरक्षा, सीमा पर बीएसएफ और शहर में पुलिस का सख्त पहरा

 
Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर बढ़ी सुरक्षा, सीमा पर बीएसएफ और शहर में पुलिस का सख्त पहरा

जयपुर न्यूज डेस्क। देशभर में आज 74वे गणतंत्र दिवस का पर्व बड़ी धूम—धाम से मनाया जा रहा है। देशभर में आज सुरूक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिल रहें है। राजधानी दिल्ली में पु​लिस का सख्त पहरा बना हुआ है। वहीं राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर इन दिनों हाई-अलर्ट जारी है। सरहद पर सीमा सुरक्षा बल का ऑपरेशन सर्द हवा चल रहा है। अलर्ट के चलते सरहद से लेकर शहर तक सभी सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई है। शहर में पुलिस ने भी चौकसी को बढ़ा दिया है। पुलिस भी शहर की होटल पर निगरानी बनाए हुए है। पुलिस की टीम हर होटल,धर्मशाला और गेस्ट हाउस की चेकिंग कर रही है। हर आने -जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है। होटल वालों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे बिना आईडी के किसी को भी अपनी होटल में न रुकवाए। 

बीकानेर में शिक्षको की कमी के चलते छात्रों और ग्रामीणो ने किया पैदल कूच, मांगे नहीं मानने पर दी आंदोलन की चेतावनी

01

गणतंत्र दिवस पर किसी प्रकार की आंतकी गतिविधि ना हो इसलिए बीएसएफ ने सरहद पर 28 जनवरी तक हाई अलर्ट करके रखा है ताकि सर्दियों में कोहरे और धुंध की आड़ में कोई घुसपैठ, तस्करी या नापाक हरकत न हो जाए। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर शनिवार 21 जनवरी से बीएसएफ हाई अलर्ट पर है। सरहद पर बीएसएफ का सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू हुआ है जो 28 जनवरी तक चलेगा। इस ऑपरेशन को सर्द हवा का नाम दिया गया है। भारत-पाकिस्तान की सीमा पर चौकसी को बढ़ाया गया है ताकि सरहद पार से कोई भी घुसपैट ना कर सकें। ऑपरेशन के दौरान सीमा सुरक्षा बल के सभी अधिकारी व जवान तारबंदी पर मौजूद रहेंगे और सरहद की रखवाली चौकस निगाहों से कर रहे है।

सीएमआर में सीएम गहलोत ने फहराया तिरंगा, एसएमएस स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

01

बता दें कि सर्दियों में घने कोहरे का फायदा उठाकर किसी भी तरह की घुसपैठ को रोकने के लिए अलर्ट बॉर्डर पर हाई अलर्ट पर है। सीमा क्षेत्र में तारबंदी के निकट बीएसएफ के अधिकारी वाहनों के माध्यम से लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। आम दिनों में होने वाली पेट्रोलिंग व गश्त से अधिक ऑपरेशन सर्द हवा में यह प्रक्रिया की जाती है। इसके अलावा खुर्रा चैकिंग भी इस दौरान तेज कर दी जाती है। सरहद पर हाई अलर्ट के चलते जैसलमेर शहर में भी पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है।