Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News :बीकानेर में शिक्षको की कमी के चलते छात्रों और ग्रामीणो ने किया पैदल कूच, मांगे नहीं मानने पर दी आंदोलन की चेतावनी

 
Rajasthan Breaking News :बीकानेर में शिक्षको की कमी के चलते छात्रों और ग्रामीणो ने किया पैदल कूच, मांगे नहीं मानने पर दी आंदोलन की चेतावनी

बीकानेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर बीकानेर जिले से सामने आई है। बीकानेर जिले में स्कूल में शिक्षकों की कमी के चलते आज छात्रों और ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय तक पैदल कूच किया है। राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के गृह जिले बीकानेर में अध्यापकों की कमी के चलते आए दिन स्कूलों में तालाबंदी होने का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला बीकानेर की पूगल तहसील के डंडी गांव से सामने आया हैं जहां स्कूल में 13 शिक्षकों के पद खाली होने से नाराजगी जाहिर करते हुए आक्रोशित ग्रामीणों और बच्चों ने डंडी गांव से 90 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय बीकानेर की ओर पैदल मार्च किया है।

पीएम मोदी ने की ख्वाजा के दरबार में चादर पेश, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

01

बता दें कि शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई कई दिनों से खासी प्रभावित हो रही है जिसके बाद शिक्षक लगाने की मांग को लेकर पिछले 4 दिनों से स्कूल पर तालाबंदी चल रही है। वहीं स्कूल में सोमवार से 6 ग्रामीण और 4 बच्चे भूख हड़ताल पर बैठे हैं। आज आक्रोशित ग्रामीणो और छात्रों ने जिला मुख्यालय बीकानेर तक पैदल मार्च किया है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में शिक्षकों को लगाने की मांग पर वह कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है ऐसे में हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देने के बाद आज बच्चों के साथ गांव से 90 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय बीकानेर की ओर पैदल कूच किया है।

गणतंत्र दिवस से पूर्व झुंझुनू में छात्रों ने निकाली तिरंगा रैली, लोकतंत्र के प्रति जागरूक करने को दिया संदेश

01

डंडी ग्राम पंचायत के सरपंच मोहम्मद अली ने बताया कि आगामी दिनों में वार्षिक परीक्षा भी नजदीक आ रही है और बच्चों का कोर्स भी पूरा नहीं हुआ ऐसे में स्कूल में शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही है। पिछले 4 दिनों से बैठे हैं लेकिन कोई हमारी सुनवाई नहीं कर रहा है और हमें मजबूर होकर आज बीकानेर जिला मुख्यालय आना पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि वह अब जिला मुख्यालय धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। सभी ग्रामीणों और बच्चों की एक ही मांग है कि स्कूल में शिक्षक लगाए जाएं वहीं जब तक स्कूल में शिक्षक नहीं लगाए जाएंगे धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और आंदोलन को तेज किया जायेंगा।