Aapka Rajasthan

Rajasthan mansoon 2022: प्रदेश में कल फिर तेज बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने इन 7 जिलों में किया अलर्ट जारी

 
Rajasthan mansoon 2022: प्रदेश में कल फिर तेज बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने इन 7 जिलों में किया अलर्ट जारी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मानसून अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राजस्थान से मानसून विदा हो चुका है। मौसम केंद्र ने बताया कि तीन अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर इस मानसूनी सीजन खत्म हो गया है। कल राजस्थान समेत उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और गुजरात के आंशिक हिस्सों से मानसून की विदाई की घोषणा की गई। हालांकि, अब पोस्ट रेनफॉल की शुरुआत हो रही है। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण कल फिर से प्रदेश के सात जिलों में तेज बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। वहीं, 96 दिन एक्टिव रहने के दौरान इस बार मानसून ने 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

राजेंद्र सिंह राठौड़ ने सीएम गहलोत पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस ने ए टीम और बी टीम बनाई, गवर्नेंस नाम की कोई चीज नहीं

01

मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक भले ही मानसून की विदाई राजस्थान से हो गई हो, लेकिन नए वेदर सिस्टम का असर मंगलवार देर शाम से राजस्थान में देखने को मिल सकता है। भरतपुर संभाग के जिलों धौलपुर, करौली, भरतपुर में मौसम में बदलाव हो सकता है। आसमान में बादल छाने के साथ हवाएं चल सकती हैं। मौसम केन्द्र जयपुर ने कल भरतपुर, अलवर, बारां, दौसा, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर जिलों में आसमान में बादल छाने, बिजली चमकने और कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है।

बेरोजगारों का दांड़ी मार्च तीसरे दिन भी जारी, कांग्रेस सरकार के खिलाफ आर.पार की लड़ाई शुरू

01

राजस्थान में मानसून की बारिश में सबसे ज्यादा प्रभाव बंगाल की खाड़ी का रहता है। यहां बनने वाले सिस्टम से ही राजस्थान में अच्छी बरसात होती है। मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक इस सीजन जुलाई से सितम्बर तक मानसून के 11 सिस्टम बने, जिससे राजस्थान में इस साल रिकॉर्ड बरसात हुई। बता दे कि राजस्थान में इस बार मानसून 30 जून को प्रवेश किया था। तब से राजस्थान में रुक-रुक कर लगातार बारिश का दौर चला। सबसे ज्यादा बरसात जुलाई महीने में हुई। इस महीने 270 मिमी औसत बरसात हुई, जो 66 साल में जुलाई के महीने में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड बना था।