Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics: राजेंद्र सिंह राठौड़ ने सीएम गहलोत पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस ने ए टीम और बी टीम बनाई, गवर्नेंस नाम की कोई चीज नहीं

 
Rajasthan Politics: राजेंद्र सिंह राठौड़ ने सीएम गहलोत पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस ने ए टीम और बी टीम बनाई, गवर्नेंस नाम की कोई चीज नहीं

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की राजनीति में सियासी उठक-पटक के बीच बीजेपी लगात्तर अब कांग्रेस सरकार पर हमलावर होती नजर आई है। बीजेपी विधायक और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस ने ए टीम और बी टीम बनाई हुई है। गवर्नेंस नाम की कोई चीज नहीं है।उन्होंने यह बात आज अलवर में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा है कि पूरी सरकार आलाकमान के दरबार में रहती है।  माफी मांगते हैं। पांच सितारा होटलों में रहती है।  राजस्थान में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है, लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं।  वायदों पर खरे नहीं उतर रहे हैं। 

रेजिडेंट डाॅक्टरों का बाॅन्ड नीति को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी, आज से 2 घंटे कार्य बहिष्कार की घोषणा

01

प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने अलवर का जिक्र करते हुए कहा कि अलवर अपराधियों की सैरगाह बन गई है, जहां हर सप्ताह लोमहर्षक घटनाएं होती हैं। अपराधियों का पुलिसीकरण और पुलिस का अपराधीकरण हो रखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक के इतिहास में राजस्थान में कांग्रेस के अशोक गहलोत सबसे कमजोर मुख्यमंत्री हैं, जो हर जिले में हर सभा में जाकर यह कहते हैं कि अगर तुम नहीं होते तो मैं मुख्यमंत्री नहीं रहता। उन्होंने हर सभा में हर जिले में जाकर नए-नए मुख्यमंत्री पैदा कर दिए। 

सीकर में 8 साल के बच्चे का अपहरण, स्कूल जाते समय बिना नंबर की बोलेरो सवार बदमाशों ने किया किडनैप

01

उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के अवसर पर आए और यहां उन्हें ललकारने का काम किया जाए और अब खुद मुख्यमंत्री अपने बुने इंद्रजाल में फंस गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस के नेताओं को भी अपमानित करने का काम करते हैं, जिस तरह कांग्रेस के नेता सचिन पायलट को अपमानित किया गया जबकि उन्हीं के हस्ताक्षरों से राजस्थान में टिकट दिए गए। 

01

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने राजस्थान में सीएम को लेकर हो रहे घटनाक्रम के बारे में बताया कि अंतहीन अन्तर्द्वन्द्व चल रहा है।  सत्तारूढ़ दल में 91 विधायकों ने त्याग पत्र का नाटक कर रखा है।  सभी मंत्रियों ने विधायको के रूप में त्यागपत्र दे रखा है। उसके बाद भी चांदी कूटने में लगे हुए है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में स्थानांतरण का उधोग चला रखा है। सारे काम ठप्प पड़े है। भृष्टाचार का तांडव है। कानून व्यवस्था जर्जर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी खुद प्रतिद्वंद जिस प्रकार वक्तव्य दे रहे है। आज उनकी कुर्सी गयी, कल उनकी कुर्सी बची। इस आपाधापी में राजस्थान की जनता ठगा सा महसूस कर रही है।