Aapka Rajasthan

Rajasthan mansoon 2022: राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए इन जिलों में किया अलर्ट जारी

 
Rajasthan mansoon 2022: राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए इन जिलों में किया अलर्ट जारी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मानसून अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में एक बार फिर बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर में शनिवार अलसुबह से ही बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 

जोधपुर में पिकअप पलटने से बड़ा हादसा, 2 बच्चों की दर्दनाक मौत 20 अन्य गंभीर घायल

01

मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार को करीब 22 जिलों में मेघ गर्जन और आकाशीय में बिजली के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावार, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं बारां, भरतपुर, बूंदी, दोसा, धौलपुर, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर जिलों में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। 

राजधानी जयपुर में इन्वेस्ट राजस्थान समिट का दूसरा दिन, आज बड़े प्रोजेक्ट्स लॉन्च होने के साथ ही कई एमओयू होंगे

01

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक वायुमंडल के निचले स्तरों में पूर्वी हवाओं में एक ट्रफ बना हुआ है और ऊपरी स्तरों में पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ मौजूद है। इन दोनों तंत्रों के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, जयपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में आगामी 3 से 4 दिनों तक मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की भी संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के केवल पूर्वी भागों में ही आगामी 2 से 3 दिन छुटपुट स्थानों पर हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी भागों में ज्यादातर स्थानों पर बारिश की संभावना नहीं है।