Aapka Rajasthan

Invest Rajasthan Summit 2022: राजधानी जयपुर में इन्वेस्ट राजस्थान समिट का दूसरा दिन, आज बड़े प्रोजेक्ट्स लॉन्च होने के साथ ही कई एमओयू होंगे

 
Invest Rajasthan Summit 2022: राजधानी जयपुर में इन्वेस्ट राजस्थान समिट का दूसरा दिन, आज बड़े प्रोजेक्ट्स लॉन्च होने के साथ ही कई एमओयू होंगे

जयपुर न्यूज डेस्क। राजधानी जयपुर में चल रहे दो दिवसीय इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022 का आज दूसरा दिन है। आज विभिन्न सेंशन में देश-दुनिया से आए निवेशक शामिल होंगे। इस दौरान बड़े प्रोजेक्ट्स लॉन्च होने के साथ ही कई एमओयू होंगे। कल भी राजस्थान में करीब 11 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आए हैं।

जयपुर में बाॅन्ड नीति के खिलाफ रेजिडेंट डाॅक्टरों का विरोध जारी, सरकार के साथ वार्ता हुई विफल

01


बता दे कि बीजेपी लगातार इन्वेस्ट राजस्थान समिट को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साध रही है। जिसके जवाब में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि क्या राजस्थान बीजेपी हमारे इतने अंधविरोध में आ गई है कि वो प्रदेश के सुनहरे भविष्य के लिए हो रहे कामों का भी विरोध करेगी। क्या भाजपा अब अशोक गहलोत का विरोध करते-करते राजस्थान का ही विरोध करने पर उतारू हो गई है। सीएम गहलोत ने ट्वीट किया कि इन्वेस्ट समिट में प्रदेश में करीब 11 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं, जो यह दिखाता है कि राजस्थान की ट्रेडिशनल छवि बदलकर अब इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली डेस्टिनेशन की छवि बनी है। इन्वेस्ट राजस्थान से करीब 10 लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मिलने की संभावना हैं। इन्वेस्ट राजस्थान कार्यक्रम में सिर्फ एमओयू और एलओएल साइन ही नहीं हुए बल्कि 40 फीसदी प्रोजेक्ट अगली स्टेज में पहुंच गए हैं। देश-दुनिया के बिजनेसमैन यहां आए और यहां मिले सम्मान से अभिभूत दिखे। 3000 से अधिक निवेशकों में सभी विचारधाराओं के व्यापारी शामिल थे।

जोधपुर में पिकअप पलटने से बड़ा हादसा, 2 बच्चों की दर्दनाक मौत 20 अन्य गंभीर घायल

01


सीएम गहलोत ने कहा कि जो लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें यह पता होना चाहिए कि कई व्यापारी किसी पार्टी में शामिल हो जाते हैं तो क्या वो दूसरे राज्यों में निवेश नहीं करते है। राज्य में अभी तक का सबसे बड़ा निवेश आ रहा है, परंतु बीजेपी इस इवेंट की निगेटिव पब्लिसिटी में लगा हुआ है। मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के समय भी हमने राइट आधारित कानून बनाए एवं आम आदमी को हक दिया। लेकिन, ये समझ नहीं आया कि भाजपा इस कार्यक्रम का विरोध क्यों कर रही है।