Rajasthan Mansoon Alert: राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच राहत देने के लिए फिर से एक्टिव होगा मानसून, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, जाने आपके जिले का केसा होगा हाल
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मानसून अपडेट (Rajasthan Weather Update) की खबर में आपको बता दे कि प्रदेश में में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने जा रहा है। इससे बारिश का दौर शुरू होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। मौसम विभाग ने आगामी 3 दिनों के लिए राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert Rajasthan) जारी किया है। मौसम विभाग ने 9 और 10 सितंबर को पूर्वी राजस्थान तो 10 और 11 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan Weather) में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावनाएं जताई हैं। इनमें जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभागों में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। बारिश के अभाव में इन दिनों राजस्थान के सभी इलाकों में तापमापी पारा चढ़ा हुआ है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़़ का आज राजस्थान दौरा, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
जयपुर मौसम विभाग (Jaipur Weather) के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पिछले कई दिनों से राजस्थान में कमजोर पड़ा मानसून फिर सक्रिय होने के आसार बन रहे हैं। प्रदेश में 9 और 10 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसी तरह 10 और 11 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान के भी कुछ भागों में बारिश हो सकती है। राजस्थान में पिछले 10-15 दिनों से मानसून की चाल सुस्त पड़ी हुई है। इसके चलते बारिश की गतिविधियां नहीं के बराबर हुई हैं। मानसून के सुस्त पड़ने से अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है और पारे में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
नीट यूजी 2022 का परिणाम घोषित, कोटा की तनिष्का ने बाजी मार ऑल इंडिया रैंक 1 किया हासिल
बता दे कि राजस्थान में इस बार मानसून का आगाज धमाकेदार रहा है। मानसून की शुरुआत से ही राजस्थान में धुंआधार बारिश हुई है और अगस्त के अंत तक राजस्थान में सामान्य से काफी ज्यादा बारिश हो चुकी है। हालांकि इतनी ज्यादा बारिश होने के बावजूद प्रदेश के दो-तीन जिलों में बारिश का आंकड़ा सामान्य से कम भी रहा है। लेकिन अधिकतर राजस्थान में मानसून की हुई जोरदार बारिश से नदी नाले उफन गये थे। कई जगह बाढ़ के हालात बन गये थे और हालात संभालने के लिये सेना को भी बुलाना पड़ा था।