Aapka Rajasthan

Neet ug 2022 Result: नीट यूजी 2022 का परिणाम घोषित, कोटा की तनिष्का ने बाजी मार ऑल इंडिया रैंक 1 किया हासिल

 
Neet ug 2022 Result: नीट यूजी 2022 का परिणाम घोषित, कोटा की तनिष्का ने बाजी मार ऑल इंडिया रैंक 1 किया हासिल

कोटा न्यूज डेस्क। इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने बुधवार को मेडिकल पाठ्यक्रम में दाखिले की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक का परिणाम घोषित कर दिया, जिसमें उतीर्ण हुए 9.93 लाख अभ्यिर्थियों में राजस्थान की तनिष्का ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। तनिष्का हरियाणा के नारनौल की रहने वाली हैं। उनके पिता कृष्ण कुमार गवर्नमेंट टीचर हैं और मां सरिता कुमारी भी लेक्चरर हैं।  वह दिल्ली एम्स से एमबीबीएस करने की इच्छुक हैं। एमबीबीएस के बाद कार्डियो, न्यूरो व ओन्कोलॉजी में स्पेशलाइजेशन करना चाहती हैं। कंसेप्टस क्लियरिंग को उन्होंने सफलता का मंत्र बताया है। 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़़ का आज राजस्थान दौरा, पैतृक गांव किठाना में स्कूल भवन का करेंगे शिलान्यास

01

दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा और कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान मिला है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 17.64 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। सबसे ज्यादा 1.17 लाख अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश से उतीर्ण हुए हैं जबकि महाराष्ट्र से 1.13 लाख और राजस्थान से 82,548 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कोटा से बीते दो साल से पढ़ाई कर रही तनिष्का ने बाजी मार ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। तनिष्का ने बताया कि वो पिछले 2 साल से कोटा की क्लासरूम स्टूडेंट हैं। उनका कहना है कि मेडिकल प्रोफेशन ऐसा फील्ड है, जिसमें आप दूसरों की मदद कर खुद को सेटिस्फाई कर सकते हो। नीट की तैयारी के दौरान कंसेप्टस को गहराई से समझने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रश्न पूछती थीं, हिचकिचाती नहीं थीं। कभी टेस्ट में मार्क्स कम आते थे तो पेरेन्ट्स मोटिवेट करते थे। उन्होनें कभी मार्क्स के लिए दबाव नहीं डाला और पॉजिटिविटी के साथ तैयारी करते रहने के लिए बढ़ावा दिया। तनिष्का ने इसी साल 12वीं की परीक्षा भी दी थी, जिसमें 98.6 फीसदी अंक आए थे। उनके कक्षा 10 में 96.4 प्रतिशत अंक थे। इसके अलावा इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम जेईईमेन में भी वे 99.50 परसेंटाइल ला चुकी हैं। 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़़ का आज राजस्थान दौरा, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

तनिष्का का कहना है कि देशभर में कोटा के एजुकेशन सिस्टम की तारीफ की जाती है। कोटा को सफलता का रास्ता बताया जाता है। यहां के माहौल और संस्थानों के बारे में काफी कुछ मैंने सुना था, इसीलिए पेरेंट्स से बातचीत की और फिर कोटा आने का निर्णय लिया. मुझे ये निर्णय काफी सही लगा। इसी निर्णय की बदौलत इस मुकाम पर पहुंची हूं। कोटा में सपने साकार करने के लिए हर संसाधन हैं। बेस्ट व एक्सपीरियंस्ड फैकल्टीज के साथ डाउट काउंटर्स, वीकली व मंथली टेस्ट, मॉक टेस्ट, अनुशासित माहौल, ये सब मिलकर कोटा को बेस्ट बनाते हैं।