Aapka Rajasthan

Rajasthan mansoon 2022: राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने इन जिलों में किया अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी

 
Rajasthan mansoon 2022: राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने इन जिलों में किया अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मानसून अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में इइस वक्त कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल रहीं है।  बीते 24 घंटों में प्रदेश के करीब दो दर्जन जिलों में बादल जमकर बरसे है।  पूर्वी राजस्थान के साथ ही पश्चिमी राजस्थान के भी कई हिस्सों में मानसून की झमाझम बारिश दर्ज की गई।  इस दौरान सबसे ज्यादा 63 एमएम बारिश पाली में दर्ज की गई है। 

सीएम गहलोत ने बीजेपी पर लगाया नोट बंदी के जरिए भ्रष्टाचार बढ़ाने का आरोप, कहा- ट्रक में पैसे भरकर भेजती पैरामिलिट्री फोर्स

01

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के ऊपर सक्रिय हुए सिस्टम का असर अभी अगले 24 घंटों तक और रहने की संभावना है, जिसके चलते करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, जयपुर, दौसा, अजमेर, प्रतापगढ़, बाडमेर, कोटा, बारां, झालावाड़, सिरोही,जालौर , भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़,डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर सहित आसपास के हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा।  इसके साथ ही 7 जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी भी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है।  जयपुर मौसम केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी व आसपास के उड़ीसा तट के ऊपर एक कम दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है, जिसके अगले 48 घंटों में और तीव्र होने तथा धीरे-धीरे पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की प्रबल संभावना है। इससे राज्य के कई जिलों में भारी और अति भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। 

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2022 के रिजल्ट की किसी भी समय हो सकती घोषणा, आप इस प्रकार देखें अपना परिणाम

01

मौसम विभाग के अनुसार कम दबाव क्षेत्र के असर से अगले चार-पांच दिन पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई , जबकि दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों व आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की आशंका है। अगले 48 घंटों में जोधपुर संभाग के जिलों में भी एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं।