Aapka Rajasthan

Rajasthan breaking news: एनआईए कोर्ट ने कन्हैयालाल मर्डर केस के चारों आरोपियों को दिया 10 दिन का पुलिस रिमांड़, वकीलों ने की भी मारपीट

 
Rajasthan breaking news: एनआईए कोर्ट ने कन्हैयालाल मर्डर केस के चारों आरोपियों को दिया 10 दिन का पुलिस रिमांड़, वकीलों ने की भी मारपीट

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है। उदयपुर के कन्हैयालाल मर्डर केस के चारों आरोपियों को एनआईए ने चारों आरोपियों को अजमेर सेन्ट्रल जेल से आज जयपुर लेकर पहुंची है। जयपुर में स्थित एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में करीब 2 घंटे सुनवाई की गई। जिसके बाद चारों आरोपियों को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।कोर्ट से बाहर निकलते समय आरोपियों से वकीलों ने भी मारपीट की है। वकीलों ने आरोपियों पर पानी की खाली बोलते भी फेंक कर विरोध जताया है।

सीएम अशोक गहलोत ने जीएसटी को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना— केंद्र के इस फैसले से राज्यों को आर्थिक नुकसान


जयपुर एनआई कोर्ट आदेश पर एनआईए की टीम चारों आरोपियों से अब अलग-अलग पूछताछ करेगी। हालांकि एनआईए पूर्व में कह चुका है कि इन का आतंकी संगठनों से कोई संबंध नहीं है, लेकिन कल ही एसओजी के एडीजी ने कहा है कि इन बदमाशों का पाक कनेक्शन मिला है। आज कोर्ट में दोपहर करीब डेढ़ बजे एनआई की स्पेशल टीम ने चारों आरोपियों को पेश किया। कोर्ट में चली 2 घंटे की सुनवाई के दौरान बाहर मौजूद वकीलों ने जमकर हंगामा किया। कन्हैयालाल की हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। स्थिति को कंट्रोल में रखने के लिए एसटीएफ और करीब 1 दर्जन थानों का पुलिस जाब्ते को कोर्ट परिसर में बुलाकर सुरक्षा के इंतजाम को ओर पुख्ता किए गए है। लेकिन आक्रोशित वकीलों ने भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। वकीलों ने इन आरोपियों को फांसी देने की मांग की।

उदयपुर हत्याकांड़ का मुख्य आरोपी बीजेपी का कार्यकर्ता, सामने आई यह तस्वीरें

02

एनआईए कोर्ट ने चारों आरोपियों को 12 जुलाई तक एनआईए की स्पेशल टीम को रिमांड पर सौंपा है। आरोपियों को कोर्ट से बाहर लेकर एनआईए टीम निकली तो वहां मौजूद वकील उग्र हो गए। वकीलों ने आरोपियों को ले जाते समय मारपीट की है। कोर्ट परिसर में तैनात जाब्ता बीच-बचाव करते हुए वहां से सुरक्षित लेकर निकला। इस दौरान वकीलों ने पानी की खाली बोलते भी आरोपियों पर फेंकी है। इससे वकीलों का खासा आक्रोश दिखाई दिया है।