Aapka Rajasthan

Rajasthan breaking news: सीएम अशोक गहलोत ने जीएसटी को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना— केंद्र के इस फैसले से राज्यों को आर्थिक नुकसान

 
Rajasthan breaking news: सीएम अशोक गहलोत ने जीएसटी को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना— केंद्र के इस फैसले से राज्यों को आर्थिक नुकसान

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि देश में जीएसटी यानि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स को लागू हुए 5 साल पूरे हो गए। 1 एक जुलाई 2017 को देश में जीएसटी लागू होते ही लाखों करदाता एक यूनिफाइड इनडायरेक्ट टैक्सेशन सिस्टम में आ गए थे। 'वन नेशन, वन मार्केट, वन टैक्स' की शुरुआत के पीछे यह एक बड़ा उद्देश्य था, लेकिन आज जब जीएसटी को पांच साल पूरे हुए तो सीएम गहलोत ने इस फैसले को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। सीएम गहलोत ने कहा कि जीएसटी खामियों का भंडार था। इस फैसले से राज्यों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

कन्हैयालाल हत्याकांड में शामिल आरोपियों की कोर्ट में पेशी, आक्रोशित वकीलों ने की फांसी देने की मांग


सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी सरकार की ओर से लागू जीएसटी खामियों का भंडार है। एक देश, एक टैक्स की बात कर लागू किए जीएसटी में पांच स्लैब बनाकर पांच अलग-अलग टैक्स लगा दिए। राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति का पैसा समय पर नहीं दिया जाता है। राज्य सरकारों को भी जीएसटी के वर्तमान स्वरूप से नुकसान हो रहा है। जीएसटी के कारण राज्य सरकारों के आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए केन्द्र सरकार को जीएसटी क्षतिपूर्ति की सीमा को 5 साल और बढ़ाना चाहिए, जिससे राज्य सरकारों के घाटे को कम किया जा सके।सीएम गहलोत ने कहा कि दिव्यागों के लिए जरूरी उपकरणों पर जीएसटी लगाना मोदी सरकार की सोच को दिखाता है। आज छोटे व्यापारियों को इस जटिल जीएसटी प्रणाली के कारण लाखों रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ रहे हैं। 

राजधानी जयपुर में घर में घुसकर विवाहिता के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

02


आपको बता दें कि आज जीएसटी की 5वीं सालगिरह है। आज ही के दिन 2017 में आजादी के बाद सबसे बड़े टैक्स रिफॉर्म कहे जाने वस्तु एवं सेवा कर की शुरुआत हुई थी। जीएसटी लागू होने के बाद कई तरह के छोटे करों को खत्म या इसी में समाहित कर दिया गया था। हालांकि, कई राज्य ऐसे थे जो जीएसटी को लेकर विरोध करते रहे हैं। खासतौर से कांग्रेस शासित राज्यों ने जीएसटी की खामियों को लेकर लगातार विरोध किया है।