Aapka Rajasthan

Rajasthan breaking news: कन्हैयालाल हत्याकांड में शामिल आरोपियों की कोर्ट में पेशी, आक्रोशित वकीलों ने की फांसी देने की मांग

 
Rajasthan breaking news: कन्हैयालाल हत्याकांड में शामिल आरोपियों की कोर्ट में पेशी, आक्रोशित वकीलों ने की फांसी देने की मांग

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर जिले से सामने आ रहीं है। राजधानी जयपुर में आज उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड़ में शामिल चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट में आरोपियों के पेशी के दौरान वकीलों का विरोध प्रदर्शन दिखाई दिया है। वकीलों ने कोर्ट परिसर में जमकर नारेबाजी करते हुए इस हत्याकांड़ में शामिल आरोपियों को फांसी देने की मांग की गई है। एनआईए कोर्ट परिसर में आक्रोशित वकीलों ने भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आरोपियों को फांसी दो की मांग कर रहे है।

प्रदेश में धीरे—धीरे आगे बढ़ता मानसून, मौसम विभाग ने आज 17 जिलों में किया भारी बारिश का अलर्ट जारी

02

आपको बता दें कि आज एनआईए की स्पेशल टीम ने दो मुख्य आरोपी मोहम्मद गौस और रियाज  के साथ उनके सहयोगी मोसिन और आसिफ को उदयपुर से जयपुर के एनआईए कोर्ट में लाया गया है। फिलहाल अभी उनकी सुनवाई पूरी नहीं हुई है, उनको केवल कोर्ट परिसर में पेश किया गया है। इस दौरान वकीलों में आक्रोश दिखाई दिया है और पुख्ता पुलिस जाप्ता होने के बावजूद उन्होने जमकर नारेबाजी की है और आरोपियों को फांसी देने की मांग की जा रहीं है। कोर्ट में अभी एनआईए के अधिकारियों के साथ कोर्ट में सुनवाई जारी है।

कन्हैयालाल हत्याकांड में शामिल 3 अन्य बदमाशों को किया चित्तौगड़गढ़ से डिटेन, मुख्य आरोपियों की आज NIA कोर्ट में पेशी

02

आपको बता दें कि उदयपुर में कन्हैयालाल की 28 जून को उनकी दुकान में घुसकर मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने धारदार हथियार से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी थी। हत्यारों ने कन्हैयालाल की हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। उन्होंने वीडियो के साथ एक संदेश भी जारी किया जिसमें वो कहते दिखाई दिए कि उन्होंने इस्लाम का अपमान का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है। हांलाकि, राजस्थान पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। इस हत्या में आंतकी गतिविधि की आशंका के चलते मामले की जांच एनआईए कर रहा है, जिसमें राजस्थान पुलिस का आतंकवाद रोधी दस्ता जांच में उनकी मदद कर रहा है।