Rajasthan breaking news: कन्हैयालाल हत्याकांड में शामिल 3 अन्य बदमाशों को किया चित्तौगड़गढ़ से डिटेन, मुख्य आरोपियों की आज NIA कोर्ट में पेशी
चित्तौड़गढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर चित्तौड़गढ़ जिले से सामने आई है। उदयपुर कन्हैलाल हत्याकांड में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच कर रही एनआईए ने इस मामले में नया खुलासा किया है। एनआईए की पूछताछ में सामने आया कि इस हत्याकांड में मोहम्मद गौस और रियाज के अलावा कुल पांच लोग शामिल थे। टेलर कन्हैयाला की हत्या को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया था। वहीं वारदात के दौरान किसी गड़बड़ी से बचने के लिए एक बैकअप प्लान भी बनाया गया था, जिसमें तीन लोग शामिल थे। हत्या को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने मीटिंग की थी।
कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच कर रही एनआईए ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपियों मोहम्मद गौस और रियाज के दो साथियों मोसिन और आसिफ को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की है। इन दोनों ने एनआईए की टीम को बताया कि हत्या के बाद मोहम्मद गौस और रियाज को एक सेफ पैसेज देने के लिए बैकअप प्लान भी तैयार था। इस बैकअप प्लान में तीन लोग शामिल थे। प्लान के मुताबिक, मोसिन और उसका साथी आसिफ कन्हैयालाल की दुकान से थोड़ी दूरी पर खड़े थे। वहीं उनका एक अन्य साथी स्कूटी पर नजदीक मौजूद था।
प्रदेश में धीरे—धीरे आगे बढ़ता मानसून, मौसम विभाग ने आज 17 जिलों में किया भारी बारिश का अलर्ट जारी
मोसिन और आसिफ ने जांच टीम को बताया कि इनकी प्लानिंग थी कि, अगर कन्हैयालाल की हत्या के बाद किसी वजह से गौस और रियाज पकड़े जाते हैं तो उनको वहां से निकालने का काम इन तीनों का था। इनके पास भी खंजर थे और ये भीड़ पर हमला कर के उनको बचा लेते। कन्हैयाला की हत्या में शामिल हत्यारों मोहम्मद गौस और रियाज को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं इस मामले की जांच कर रही एनआईए की टीम ने उनके दो साथियों मोसिन और आसिफ को भी गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों को आज जयपुर की एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया है। जहां इस वक्त इस केस की सुनवाई जारी है।
आपको बता दें कि उदयपुर में कन्हैयालाल की 28 जून को उनकी दुकान में घुसकर मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने धारदार हथियार से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी थी। हत्यारों ने कन्हैयालाल की हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। उन्होंने वीडियो के साथ एक संदेश भी जारी किया जिसमें वो कहते दिखाई दिए कि उन्होंने इस्लाम का अपमान का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है। हांलाकि, राजस्थान पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। इस हत्या में आंतकी गतिविधि की आशंका के चलते मामले की जांच एनआईए कर रहा है, जिसमें राजस्थान पुलिस का आतंकवाद रोधी दस्ता जांच में उनकी मदद कर रहा है।