Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Alert: आज से बदला प्रदेश के मौसम का मिजाज, कई जिलों में बादल छाए और बारिश की संभावना

 
Rajasthan Weather Alert: आज से प्रदेश का बदला मौसम, कई जिलों में बादल छाए और बारिश की संभावना

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि आज पश्चिमी विक्षोभ के कारण बने कम दवाब के क्षेत्र के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। आज कई जिलों में बादल छाए हुए है और विक्षोभ के कारण सोमवार को प्रदेश में कुछ स्थानों पर मावठ के आसार बने हुए हैं। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण तापमान में उतार चढ़ाव आएगा। 23, 24, 25 जनवरी को कोटा, भरतपुर, उदयपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। तापमान में बढ़ोतरी हुई लेकिन सुबह-शाम के समय गलन अभी भी बरकरार है।

बाड़मेर के चौहटन में 3 मंदिरो में चोरी, ताले—तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण व छतर चुरा कर चोर फरार

01

सर्द हवाओं के कारण ही तापमान में इतनी बढोतरी या कमी आ रही है। दो दिन से हवा का रुख लगातार बदल रहा है। हवाएं बदलने और बादलों के कारण तापमान में उतार चढ़ाव हो रहा है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में ज्यादा अंतर होने से सुबह-शाम तेज सर्दी महसूस की जा रही है। वहीं दक्षिण पूर्वी हवाएं चलने और बादल छाने के कारण मावठ की संभावना हो रही है। विक्षोभ के कारण अधिकतम व न्यूनतम दोनों तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे कम तापमान माउंट आबू में शून्य डिग्री दर्ज किया गया। वहीं जयपुर में अधिकतम तापमान 21.8 व न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री दर्ज किया गया है।

राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में आज प्राइवेट अस्पतालों में बंद, प्रदेश भर में 12 घंटे बंद का ऐलान

01

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ तथा पूर्वी हवाओं के आपसी इंटरेशन के कारण कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में 23 से 27 के बीच बादल छाए रहने के साथ ही कुछ जगह बारिश की संभावना है। बीकानेर संभाग में 24 से 26 जनवरी के दौरान कुछ जगह बारिश की संभावना है।