Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Alert: राजधानी जयपुर में जमकर हुई मावट, मौसम विभाग ने राजस्थान के 32 जिलो में किया बारिश का अलर्ट जारी

 
Rajasthan Weather Alert: राजधानी जयपुर में जमकर हुई मावट, मौसम विभाग ने राजस्थान के 32 जिलो में किया बारिश का अलर्ट जारी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि आज सुबह की शुरूआत राजधानी जयपुर में मावट केक साथ हुई है। राजधानी जयपुर के आसपास के इलाको में आज सुबह से हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है। हालांकि रूक—रूक हो रही इस बूंदाबांदी से किसानो के चेहरे खिल गए है।मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन से चार दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ मावठ का दौर भी हावी रहेगा। साथ ही शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा। इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ही सर्दी पड़ेगी।

राजस्थान में IAF का विमान क्रैश, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिए जांच के आदेश

01

वर्तमान समय में उत्तर भारत के पहाड़ों में ठंड का दौर जारी है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के बीच कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय की तरफ से आने वाली ठंडी उत्तरी हवाओं का प्रभाव राजस्थान में आगामी दिनों में देखने को मिलेगा। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग ने सीकर, चूरू और हनुमानगढ़ में शीतलहर और अति शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी राजस्थान में 30 जनवरी तक और पश्चिमी राजस्थान में 29 जनवरी के दौरान कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है। नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है। लगभग सभी जगह पर तापमान में कमी दर्ज की गई है। गलन भरी सर्दी का असर लगातार जारी है।

सांसद किरोड़ी मीणा का 5 दिन से धरना जारी, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

01

पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज राजधानी जयपुर सहित कोटा, बूंदी, झालावाड़, उदयपुर, जोधपुर संभाग सहित प्रदेश के 32 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आज सुबह से राजधानी जयपुर में हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। राजस्थान में बारिश के चलते एक बार फिर कड़ाके की ठंड़ के बढ़ने के आसार है। मौसम विभाग ने शेखावाटी क्षेत्र में अति शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।