Bharatpur plane crash: राजस्थान में IAF का विमान क्रैश, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिए जांच के आदेश
भरतपुर न्यूज डेस्क। आज राजस्थान में वायुसेना के विमान क्रैश होने से कस्बे में हड़कंप मच गया। वायुसेना के दो फाइटर प्लेन मिराज और सुखोई दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इसमें एक पायलट की मौत हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक सुबह यह हादसा हुआ है। इस हादसे में भारतीय वायु सेना के दोनों विमान हवा में ही टकराए। इससे एक में आग लग गई और वह क्रैश हो गया। वहीं, दूसरा आगे निकल गया। आज एयरफोर्स के दो फाइटर प्लेन सुखोई-30 और मिराज-2000 ग्वालियर के पास आपस में टकराकर क्रैश हो गए है।
सांसद किरोड़ी मीणा का 5 दिन से धरना जारी, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

Plan Crash In Bharatpur#BREAKING #Bharatpur#Rajasthan A chartered aircraft crashed in Bharatpur. Police and administration have been sent to the spot.
— Aapka Rajasthan (@RajasthanAapka) January 28, 2023
#PlaneCrash #IndianArmy #Rajasthan #Bharatpur #AirForce #Bhartpurlatestnews #BreakingNews #Pingora #Uchain pic.twitter.com/dpO9emtJ1O
इस हादसे के बाद दिल्ली से वायुसेना ने हादसे में एक पायलट की मौत की पुष्टि कर दी। दोनों गंभीर घायल पायलटों को एयरलिफ्ट करने के लिए हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंचा था। जानकारी के अनुसार सुखोई पर दो और मिराज पर एक पायलट सवार थे। हादसे में सुखोई के दोनों पायलट इजेक्ट होने में कामयाब रहे, लेकिन मिराज के पायलट की मौत हो गई। एयरफोर्स ने बताया कि सुखोई से इजेक्ट हुए दोनों पायलट घायल हैं। उनमें एक विंग कमांडर हनुमंथ राव सारथी हैं। उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। दूसरे घायल पायलट और मिराज में मारे गए पायलट के नाम अभी पता नहीं चले हैं। एयरफोर्स से पता चला है कि ग्वालियर से सुखोई और मिराज ने एक साथ उड़ान भरी थी। यह विमान मुरैना के पहाड़गढ़ इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुए। एक विमान तो जलकर पहाड़गढ़ इलाके में गिर गया। दूसरे का मलबा भरतपुर इलाके में भी पड़ा मिला। दो पायलट तो घायल अवस्था में रिकवर हो गए, जबकि एक की मौत हो गई।
अजमेर में कॉलेज छात्रा ने की आत्महत्या, हॉस्टल के कमरे में फांसी पर लटका मिला शव

मध्य प्रदेश के मुरैना के पास एक सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है#sukhoi #planecrash pic.twitter.com/gx4hXZEjCl
— Pawan Nautiyal (@pawanautiyal) January 28, 2023
दिल्ली से मिली जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने वायुसेना प्रमुख को इस बात की जांच करने को कहा है कि अभ्यास के दौरान वायुसेना के दो फाइटर प्लेन आखिरकार एक ट्रैक पर आए कैसे? फिलहाल वायुसेना के अफसर इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नही हैं। दोनो विमानों के टकराने से मिराज में आग लग गई और वह मध्यप्रदेश के मुरैना के पहाड़गढ़ में जा गिरा। इसे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसके पायलट की मौत हो गई है।

घटना के बाद से ही पुलिस, प्रशासन और एयरफोर्स की टीम ने पूरे इलाके को कवर कर लिया। पहले यह चर्चा थी कि क्रैश होने वाले सुखोई 30 और मिराज 2000 दो लड़ाकू विमान हैं। बाद में बताया गया कि एक ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। दूसरा सुरक्षित उड़ता हुआ आगे निकल गया। हालांकि, बाद में पता चला कि एक विमान राजस्थान के भरतपुर जिले में जाकर क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि कैलारस कस्बे में विमान क्रैश न हो जाए, इसके लिए पायलट लंबे समय तक विमान में रहा। इसी वजह से उन्होंने समय पर इजेक्ट नहीं किया और कस्बे को बचाने के चक्कर में जान दे दी।
