Rajasthan Breaking News: कोविड स्वास्थ्य सहायकों के धरने का आज 55वां दिन, पीसीसी चीफ से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल के साथ अभद्रता
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जयपुर के शहीद स्मारक पर कोविड़ स्वास्थ्य सहायकों का धरना आज 55वें दिन भी जारी है। आज कोविड़ स्वास्थ्य सहायकों का एक प्रतिनिधिमंडल पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से मिलने के लिए शाहजहांपुर बॉर्डर गया। जहां पर उनके साथ अभद्रता करने और कुछ कोविड स्वास्थ्य सहायकों को हिरासत में लेने का मामला भी सामने आया है।
विश्व में मंकी पॉक्स बीमारी की बढ़ती दहशत, राजस्थान सीएमएचओ को किया गया अलर्ट
लोकतंत्र में अपनी जायद मांगों को रखने पर सरकार एवं प्रशासन के द्वारा लगातार इस तरह की हरकत #cha के साथ करना निंदनीय है#cha_नर्सेज_आंदोलन_जयपुर #cha_नर्सेज_आंदोलन_जयपुरday55 @VasundharaBJP @DrKirodilalBJP @1stIndiaNews @RajCMO @KachhawaKashish pic.twitter.com/7e9dK8DdB1
— Omprakash (@Ompraka00884095) May 25, 2022
इससे पहले कल पीसीसी में कांग्रेस जन सुनवाई के दौरान सीएचए कर्मचारियों का हंगामा और पुलिस से धक्का-मुक्की देखने को मिली थी। कल कोविड स्वास्थ्य सहायक जबरन पीसीसी मुख्यालय में घुस रहे थे और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा तक अपनी बात को लेकर पुलिस से भिड गए। पीसीसी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सुनवाई कर रहे थे उसी दौरान कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया और राज्य मंत्री जाहिदा खान जन सुनवाई कर रहे थे। तभी 50 से ज्यादा सीएचए कर्मचारी पीसीसी चीफ डोटासरा से मिलने की मांग को लेकर पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़कर अंदर घुसने लगे, इस दौरान कार्मिकों की पुलिस से धक्का-मुक्की हो गई।
मंत्री घोघरा के बाद एमएलए राजेंद्र सिंह बिधूडी के बागी तेवर, अपनी ही पार्टी पर लगाए कई गंभीर आरोप
#cha अलवर किशनगढ़ बहरोड के साथी
— Omprakash (@Ompraka00884095) May 25, 2022
कॉविड स्वास्थ्य सहायक ने डोटासरा जी से मुलाकात
कब तक गुम्रह करोगे हम भी देखा ते है 2023 में
हम भी वोट के लिए ऐसे ही करेंगे#cha_नर्सेज_आंदोलन_जयपुरday55@ashokgehlot51 @RahulGandhi @pravesh0234 @IYC pic.twitter.com/Eol45AdbHY
सीएचए महिला कार्मिकों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनसे धक्का मुक्की की गई है। इस दौरान कार्मिकों और पीसीसी पदाधिकारियों रामसिंह कसवां, ललित तूनवाल, जसवंत गुर्जर के बीच भी नोकझोंक होती रही है। सीएचए कर्मचारी गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद में सीएचए कर्मचारियों का ज्ञापन पीसीसी चीफ अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तक सौंपा गया तब जाकर मामला शांत हुआ।
#cha ki mange manva kar hi dum lege, sarkaar ko mange puri karne ki thanai hai, #pcc ke samane cha ka garave https://t.co/unnWvuWPyO
— Rajendra Kurdiya (@KardiyaRajendra) May 25, 2022
वहीं, आज शाजहांपुर बॉर्डर पर कांग्रेस की गौरव यात्रा के अंतिम दिन पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के शामिल होने के चलते कोविड स्वास्थ्य सहायकों का एक दल पहुंचा था। जिसने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से मिलने को लेकर पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली है। इस दौरान पुलिस ने कुछ कोविड़ स्वास्थ्य सहायकों को गिरफ्तार भी किया है। वहीं, दूसरी तरफ जयपुर में कोविड स्वास्थ्य सहायकों का धरना आज 55वें दिन भी जारी है।
