Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोविड स्वास्थ्य सहायकों के धरने का आज 55वां दिन, पीसीसी चीफ से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल के साथ अभद्रता

 
Rajasthan Breaking News: कोविड स्वास्थ्य सहायकों के धरने का आज 55वां दिन, पीसीसी चीफ से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल के साथ अभद्रता

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जयपुर के शहीद स्मारक पर कोविड़ स्वास्थ्य सहायकों का धरना आज 55वें दिन भी जारी है। आज कोविड़ स्वास्थ्य सहायकों का एक प्रतिनिधिमंडल पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से मिलने के लिए शाहजहांपुर बॉर्डर गया। जहां पर उनके साथ अभद्रता करने और कुछ कोविड स्वास्थ्य सहायकों को हिरासत में लेने का मामला भी सामने आया है।

विश्व में मंकी पॉक्स बीमारी की बढ़ती दहशत, राजस्थान सीएमएचओ को किया गया अलर्ट


इससे पहले कल पीसीसी में कांग्रेस जन सुनवाई के दौरान सीएचए कर्मचारियों का हंगामा और पुलिस से धक्का-मुक्की देखने को मिली थी। कल कोविड स्वास्थ्य सहायक जबरन पीसीसी मुख्यालय में घुस रहे थे और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा तक अपनी बात को लेकर पुलिस से भिड गए। पीसीसी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सुनवाई कर रहे थे उसी दौरान कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया और राज्य मंत्री जाहिदा खान जन सुनवाई कर रहे थे। तभी 50 से ज्यादा सीएचए कर्मचारी पीसीसी चीफ डोटासरा से मिलने की मांग को लेकर पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़कर अंदर घुसने लगे, इस दौरान कार्मिकों की पुलिस से धक्का-मुक्की हो गई।

मंत्री घोघरा के बाद एमएलए राजेंद्र सिंह बिधूडी के बागी तेवर, अपनी ही पार्टी पर लगाए कई गंभीर आरोप


सीएचए महिला कार्मिकों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनसे धक्का मुक्की की गई है। इस दौरान कार्मिकों और पीसीसी पदाधिकारियों रामसिंह कसवां, ललित तूनवाल, जसवंत गुर्जर के बीच भी नोकझोंक होती रही है। सीएचए कर्मचारी गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद में सीएचए कर्मचारियों का ज्ञापन पीसीसी चीफ अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तक सौंपा गया तब जाकर मामला शांत हुआ।


वहीं, आज शाजहांपुर बॉर्डर पर कांग्रेस की गौरव यात्रा के अंतिम दिन पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के शामिल होने के चलते ​कोविड स्वास्थ्य सहायकों का एक दल पहुंचा था। जिसने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से मिलने को लेकर पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली है। इस दौरान पुलिस ने कुछ कोविड़ स्वास्थ्य सहायकों को गिरफ्तार भी किया है। वहीं, दूसरी तरफ जयपुर में कोविड स्वास्थ्य सहायकों का धरना आज 55वें दिन भी जारी है।