Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कांग्रेस संगठन सचिव केसी वेणुगोपाल का आज जयपुर दौरा, पीसीसी के वाॅर में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर नेताओं के साथ करेंगे बैठक

 
Rajasthan Breaking News: कांग्रेस संगठन सचिव केसी वेणुगोपाल का आज जयपुर दौरा, पीसीसी के वाॅर में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर नेताओं के साथ करेंगे बैठक

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दे कि आज कांग्रेस संगठन सचिव केसी वेणुगोपाल जयपुर दौरे पर आ रहें है। बता दें कि राजस्थान कांग्रेस में चल रहें खीचातान के बीच केसी वेणुगोपाल का आज का दौरा काफी अहम माना जा रहा है। केसी वेणुगोपाल जयपुर  पहुंचकर भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के  साथ एक बैठक करेंगे। इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी मौजूद रहेंगे। सीएम गहलोत के सचिन पायलट को गद्दार कहे जाने के बाद यह पहला मौका होगा, जब दोनों नेता आमने-सामने होंगे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान की ओर से दोनों ही नेताओं को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। 

राजस्थान के सियासी घमासान पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- गहलोत और पायलट दोनों ही कांग्रेस के लिए असेट्स

01

बताया जा रहा है कि केसी वेणुगोपाल यहां केवल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों की जायजा लेने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को राजस्थान में एंट्री करेगी। सूत्रों के अनुसार, वेणुगोपाल राजस्थान कांग्रेस में मचे बवाल को लेकर सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ चर्चा कर सकते हैं। सितंबर में कांग्रेस के भीतर उठे सियासी घमासान को लेकर उस समय वेणुगोपाल ने इस मसले को एक-दो दिन में सुलझाने की बात कही थी, लेकिन इसके लगभग दो महीने बीत जाने के बाद भी बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्थान में कांग्रेस के दोनों दिग्गजों के बीच टकराव बरकरार है। साथ ही गहलोत और पायलट कैंप के नेताओं के बीच तीखी जुबानी जंग जारी है। 

पुलिस सेवा दूरसंचार के कैडर रिव्यू के प्रस्ताव पर लगी मुहर, ईआरसीपी निगम के अंतर्गत 8 कार्यालयों के सृजन को सीएम गहलोत ने दी मंजूरी

01

राजस्थान में खींचतान के बीच भारत जोड़ो यात्रा काफी अहम मानी जा रही है। पायलट गुट के नेता उन्हें सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं, जबकि गहलोत कैंप का दावा है कि अगर राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन किया गया तो यहां भी पार्टी के लिए पंजाब जैसे हालात पैदा हो जाएंगे। पायलट और गहलोत गुट के नेताओं ने कांग्रेस आलाकमान पर एक-दूसरे के खिलाफ एक्शन लेने को लेकर दबाव बनाया हुआ है। इस समय पार्टी का पूरा फोकस राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाना है। इसके लिए पार्टी ने केसी वेणुगोपाल को राजस्थान भेजकर दोनों गुटों को समझाने की जिम्मेदारी दी है।