Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में तीखे होते गर्मी के तेवर, मौसम विभाग ने किया आज कई जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी

 
Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में तीेखे होते गर्मी के तेवर, मौसम विभाग ने किया आज कई जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में चैत्र मास की शुरूआत होते ही प्रदेश में गर्मी के तीखे तीवर दिखाई देने लगे है। बीते 48 घंटों में पारा फिर से 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। जिससे लोग गर्मी से परेशान होते हुए दिखाई दिए है। दिन में तेज धूप के साथ गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अब प्रदेश में तापमान शुष्क रहेगा। दो दिन बाद राजस्थान में हीट वेव यानी लू चलने की संभावना है। 

पेट्रोल और डीजल के दरों में लगात्तार वृद्धि, जयपुर में पेट्रोल 111.44 और डीजल 94.89 रूपए प्रति लीटर पहुंचा

01

मौसम विभा ने आज और कल पश्चिमी राजस्थान में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। साथ ही तापमान में भी दो से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी के पूरे आसार हैं। इन दोनों दिन गर्मी का असर तेज रहेगा। मौसम केन्द्र जयपुर के अलर्ट के मुताबिक सोमवार को बाड़मेर, जैसलमेर,बीकानेर, नागौर और मंगलवार को बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर व जालोर में 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने के पूरे आसार हैं। इसके साथ ही प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के चलते पारे में अधिकतम दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है। ऐसे में एक बार फिर गर्मी के तीखे तेवर दिखाई देंगे।

जयपुर में विभिन्न ट्रेड यूनियनों का धरना प्रदर्शन, केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी

02

राजस्थान में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक पारा बांसवाड़ा का 42.1 , बाड़मेर का 41.8, जयपुर का 36.8, जोधपुर का 39.4, टोंक का 39.6 ,डूंगरपुर का 41.3, जालोर का 41.1, फलोदी का 40.8, बीकानेर का 40, जैसलमेर का 40.5 का डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी दिखाई देने लगी है। बीते 24 घंटे में राजधानी जयपुर को तापमान 36 डिग्री के पार दर्ज किया गया है।