Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने अति लू का जारी किया अलर्ट

 
Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने अति लू का जारी किया अलर्ट

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने अति लू का अलर्ट जारी कर दिया है। जयपुर मौसम विभाग ने राजस्थान में लू का अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि रोजाना दो दर्जन जिलों में जमकर गर्मी पड़ेगी और दोपहर में घर से निकलना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में अगले पांच दिन लू के कहर से बचकर रहना आवश्यक है। वहीं, मौसम में तेजी से आए बदलाव के चलते मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रहीं है।

कोटा में PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के काफीले को रोकने की कोशिश, भाजयुमोे के कार्यकर्ताओं ने काले झंड़े दिखाएं

01

मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो 2 अप्रेल तक लू चलने की संभावना है और इसके बाद भी मौसम साफ रहता है तो लू की स्थिति यूं ही बरकरार रहेगी। इससे पहले 31 मार्च तक अति लू का अलर्ट जारी किया गया है और जयपुर सहित दो दर्जन जिलों में जमकर गर्मी पड़ेगी। लोग पसीना- पसीना होते रहेंगे। यह भी बड़ी बात है कि पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में बराबर गर्मी देखने को मिलेगी। राजस्थान के बाड़मेर जिले में इस वक्त भयंकर गर्मी देखने को मिल रहीं है। बाड़मेर में दिन का तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच गया है। वहीं राज्य के पश्चिमी जिलों में अब लगात्तार लू चलने लगी है।

जालोर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, ई-मित्र संचालक और कैशियर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

02

मौसम विभाग ने प्रदेश में लू का अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि अप्रैल शुरू होते ही पश्चिमी राजस्थान में गर्मी कहर बरसाएगी और पूर्वी राजस्थान में गर्मी ज्यादा रंग नहीं दिखा सकेगी। लेकिन लू का प्रकोप करीब-करीब पूरे राजस्थान पर होने लगा है। इससे धीरे—धीरे प्रदेश में लू के थपड़े दिखाई देने लगेंगे।