Rajasthan Breaking News: जालोर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, ई-मित्र संचालक और कैशियर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
जालोर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर जालोर जिले से सामने आई है। जालोर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जानकारी के मुताबिक पंचायत समिति सरनाऊ में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई कर ई मित्र संचालक और कैशियर को ट्रैप किया है। एसीबी ने पंचायत समिति के कैशियर श्रवण कुमार और ई-मित्र संचालक रिडमल को ट्रैप कर गिरफ्तार किया गया है। एसीबी दोनों को 2 लाख की रिश्वत लेते ट्रैप किया है। बिल पास करने की एवज में 11 लाख रुपए की घूस मांगी थी।
वसुंधरा के गढ़ झालावाड़ में आज पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा करेंगे कांग्रेस पार्टी का प्रचार
जालोर एसीबी डीआईजी ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि परिवादी ठेकेदार ने पंचायत कार्य के बिल पास करवाने के लिए कैशियर से मिला है। जिस पर पंचायत समिति के कैशियर श्रवण कुमार ने 11 लाख रूपए की रिश्वत की मांग गई। परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी कार्यालय में की है। जिस पर सत्यापन करने की कार्रवाई की गई और इसके बाद आज ट्रैप की कार्रवाई की गई। आरोपी कैशियर श्रवण कुमार ने रिश्वत की राशि ई मित्र संचालक रिडमल के द्वारा ली है। रिश्वत राशि लेते ही एसीबी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल एसीबी अग्रीम अनुसंधान में लगी हुई है।
जालोर डीआईजी कैलाश चंद विश्नोई के निर्देश पर ट्रैप की कार्रवाई की गई है। इसके लिए डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में एसीबी एसपी महावीर सिंह के नेतृत्व में सीआई राजेंद्र सिंह ने कार्रवाई की है। एसीबी की टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रहीं है। इसके अलावा उनके घर पर तलाशी ली जा रहीं है।