Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Alert: पश्चिमी राजस्थान में लू चलने का अलर्ट जारी, बाड़मेर सहित कई जिलों में तापमान 41 डिग्री के पार

 
Rajasthan Weather Alert: पश्चिमी राजस्थान में लू चलने का अलर्ट जारी, बाड़मेर सहित कई जिलों में तापमान 41 डिग्री के पार

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट खबर में आपको बता दें कि मार्च में ही राजस्थान में भीषण गर्मी को दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में आज लू चलने का अलर्ट जारी कर दिया है। राजस्थान के बाड़मेर, जालोर, बीकानेर और जैसलमेर में हीट वेव की आशंका जताई जा रही है। जयपुर मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आगामी दिनों में तापमान 44 डिग्री तक जा सकता है। इस वक्त कई जिलों का तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच चुका है और अब लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

सरिस्का के जंगलों में आज चौथे दिन भी आग का तांड़व जारी, अभी तक आग पर नहीं पाया जा सका काबू

02

जयपुर मौसम विभाग का कहना है कि अप्रैल के पहले ही सप्ताह में भीषण गर्मी अपना रूप दिखाना शुरू कर देगी। तापमान एकाएक और बढ़ेगा और दिन का पारा 41 से 43 डिग्री के बीच पहुंच सकता है। विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में लू से गंभीर लू की स्थिति बनने की संभावना जताई है। 30 मार्च को पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में और 31 मार्च से 02 अप्रैल के दौरान इन क्षेत्रों में अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति बनी रहेगी। अगले दो दिन को लेकर मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में लू चलने की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी राजस्थान भयंकर गर्मी से तपने की संभावना जताई जा रही है।

प्रदेश में आज मनाया जा रहा राजस्थान स्थापना दिवस, राजधानी जयपुर में अल्बर्ट हॉल पर शाम 7 बजे होगा कार्यक्रम

02

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बाड़मेर, जैसलमेर और नागौर जिले में कहीं-कहीं हीट वेव यानि लू चलने की संभावना है। इन जिलों का दिन का तापमान 41 डिग्री पहुंच चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक 30 मार्च से बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर में लू के साथ तेज गर्म हवाएं चलने की आशंका जताई जा रही है। वहीं 29 मार्च को बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में लू चलने की संभावना जताई जताई गई थी। लेकिन अब 30 मार्च से बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर व जालौर जिले में अप्रैल के पहले सप्ताह तक लू चलने की चेतावनी जारी की गई है।