Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में भीषण गर्मी के दौर में कई जिलों में हुई ओलावृष्टि, तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट दर्ज

 
Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में भीषण गर्मी के दौर में कई जिलों में हुई ओलावृष्टि, तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट दर्ज

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि इस वक्त प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है और मई—जून में पड़ने वाली गर्मी अब की बार अप्रैल माह में ही दिखाई देने लगी है। ऐसे में इस भीषण गर्मी के बीच पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राजस्थान के कई जिलों में ओलावृष्टि देखने को मिली है। मौसम में आए इस बदलाव के बाद पश्चिमी राजस्थान के तापमान में गिरावट आई है मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की संभावना जताई थी। बुधवार को दोपहर के बाद आसमान में बादलों की आवक हुई और बादलों के आने से गर्मी कम हुई तथा अच्छी हवा चलने लगी। इससे लोगों का गर्मी से राहत भी मिली है।

श्रीगंगानगर में पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा हेरोइन तस्करी मामले में कई खुलासे, सुरक्षा एजेंसिया हुई अलर्ट

01

रेगिस्तानी क्षेत्र जैसलमेर के रामगढ़ में अचानक आंधी चलने के बाद आसमान में काले घने बादल छा गए। इसके साथ ही तेज गड़गड़ाहट के साथ कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई। ऐसा ही मौसम बीकानेर के नोखा और दूसरी जगह में भी रहा। यहां भी दोपहर बाद आंधी और बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि हुई। इस दौरान जिले के नोखा इलाके में ओलावृष्टि के साथ-साथ बारिश भी हुई तथा रामगढ़ इलाके में भी हल्की बरसात हुई है। रामगढ़ में दिन में बादल छाए और 2 मिनट तक बरसात हुई है। हल्की बारिश से हालांकि मौसम में ठंडक तो आई मगर फिर धूप निकल आने से उमस बढ़ गई। वहीं, नोखा इलाके में भी 5 मिनट तक बारिश के साथ हल्की ओलावृष्टि हुई और उसके बाद मौसम साफ हुआ और हल्की आंधी चलने लगी।

जैसलमेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, नाचना उपनिवेशन विभाग के वरिष्ठ सहायक को किया गिरफ्तार

02

राजस्थान के पश्चिमी जिलों में हुई ओलावृष्टि का असर राजस्थान पूर्वी जिलों में भी दिखाई दिया है। इस ओलावृष्टि के चलते प्रदेश के तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है। इस बरसात के बाद अजमेर जिले का तापमान 39.2 डिग्री, भीलवाड़ा 40.1 डिग्री और जयपुर 39.2 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके अलावा आज भी राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है। दोपहर बाद राजधानी जयपुर में बादल छाए हुए दिखाई दिए है।