Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: आज सीएम गहलोत ने बुलाई आपात बैठक, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में........
खाटूश्याम हादसे पर प्रशासन ने एसडीम और सीईओ को किया निलंबित, आज सीएम गहलोत ने बुलाई आपात बैठक
सीकर खाटूश्यामजी मंदिर में हुए हादसे को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार सख्त हो गई है। इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज 12 बजे आपात बैठक बुलाई है, तो वहीं दूसरी तरफ मंगलवार देर रात दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। खाटूश्याम हादसे पर प्रशासन ने एसडीम और रींगस सीईओ को किया निलंबित कर दिया है।
श्रीगंगानगर जिले में राखी से पहले पिता और बेटी के रिश्ते के कत्ल की खबर सामने आई है।श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में एक बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी है। लड़की के अवैध संबंध का भाई और पिता ने विरोध किया था और उसे समझाया भी था। इसी बात को लेकर लड़की ने अनूपगढ़ के गांव 6 एपीएम में पिता को मौत के घाट उतार दिया।
बीकानेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, बैंक के मैनेजर को 30 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
बीकानेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने केसीसी के नाम पर 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए बैंक मैनेजर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।
राहुल गांधी का आज अलवर दौरा, कांग्रेस नेतृत्व संगम कार्यक्रम में होंगे शामिल
राहुल गांधी आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। वे अलवर के तिजारा में चले रहे कांग्रेस नेतृत्व संगम कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दरअसल, तिजारा स्थित जैन मंदिर की धर्मशाला में कांग्रेस का नेतृत्व संगम कार्यक्रम चल रहा है, इसका आज समापन कार्यक्रम है। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल होंगे। ऐसे में जिला प्रशासन व कांग्रेसी नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है।
बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर को दी धमकी, लिफाफे में राखी के साथ भेजा कारतूस और मांगी 30 लाख की फिरौती
राजधानी जयपुर के मुहाना थाना इलाके में बदमाशों ने एक ट्रांसपोर्टर को धमकी दी है। बदमाशों ने लिफाफे में राखी के साथ कारतूस भेजकर उससे 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। धमकी भरा पत्र मिलने से परेशान ट्रांसपोर्टर ने मंगलवार रात को मुहाना थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
प्रियंका गांधी हुई कोरोना पॉजिटिव, राहुल गांधी का अलवर दौरा रद्द
राहुल गांधी का अलवर का दौरा रद्द हो गया है। प्रियंका गांधी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद राहुल गांधी ने अलवर के तिजारा का दौरा अचानक रद्द कर दिया है। तिजारा के जैन मंदिर की धर्मशाला में कांग्रेस का शिविर चल रहा है। इस शिविर का बुधवार को समापन होना है। समापन कार्यक्रम में राहुल गांधी को आना था। दिल्ली से सड़क मार्ग से तिजारा 11 बजकर 30 मिनट पर पहुंचने का कार्यक्रम था। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित तमाम नेता व कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी तिजारा पहुंच गए व मंगलवार शाम से राहुल गांधी के दौरे की तैयारी में जुटे हुए थे।
19 लाख की चोरी और 3 हजार किमी दूर जाकर किया था सौदा, पुलिस ने 20 दिन बाद किया अरेस्ट
बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे में करीब बीस दिन पहले एक मोबाइल की दुकान से 19 लाख की चोरी की वारदात का खुलासा करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस राजस्थान से लेकर पश्चिम बंगाल तक के रास्तों को खंगाल कर इन शातिर चोर को धर दबोचा है।
बीएसएफ हेड कांस्टेबल और एएसआई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानिए पूरी डिटेल
बीएसएफ हेड कांस्टेबल और एएसआई भर्ती का इंतजार कर रहे राजस्थान के युवाओं के लिये ये खबर काम की है। अब बीएसएफ हेड कांस्टेबल और एएसआई भर्ती 2022 के अंतर्गत हेड कॉन्स्टेबल के 1624 और एएसआई के 11 पदों के लिए कुल 1635 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
राजस्थान के इस गांव में 36 घंटे तक होता रहा गैस रिसाव, लोगों की सांस फूली, फसलें बर्बाद
राजस्थान के बारां के मांगरोल उपखंड मुख्यालय पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण क्लोरीन गैस का पंप हाउस से रिसाव हो गया। पंप हाउस पर गैस के टैंक से क्लोरीन गैस के रिसाव होने से आसपास के खेतों में सोयाबीन की फसल के पत्ते और फूल झड़ गए हैं। वहीं धान की फसल भी पीली पड़कर मुरझा गई है। । इस मामले में 36 घंटे तक गैस का रिसाव होता रहा, लेकिन कोई भी उच्च अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे है।
रक्षाबंधन से पहले डूंगरपुर में 550 किलो नकली मावा पकड़ा गया, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए सैंपल
डूंगरपुर जिले की पुलिस की स्पेशल टीम ने राखी के त्योहार पर नकली मावे की सूचना पर बीती रात शहर के आजाद नगर में दबिश दी है। इस दौरान पुलिस की स्पेशल टीम ने आजाद नगर में एक घर के बाहर बनी दुकान और टेंपो से कट्टों में भरा 550 किलो मावा पकड़ा है।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के लिए मावे के सैंपल लिए है।