Rajasthan Breaking News: खाटूश्याम हादसे पर प्रशासन ने एसडीम और सीईओ को किया निलंबित, आज सीएम गहलोत ने बुलाई आपात बैठक
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान कीी बड़ी खबर में आपको बता दें कि सीकर खाटूश्यामजी मंदिर में हुए हादसे को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार सख्त हो गई है। इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज 12 बजे आपात बैठक बुलाई है, तो वहीं दूसरी तरफ मंगलवार देर रात दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। खाटूश्याम हादसे पर प्रशासन ने एसडीम और रींगस सीईओ को किया निलंबित कर दिया है।
बीकानेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, बैंक के मैनेजर को 30 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
#Jaipur #Sikar खाटूश्यामजी मंदिर हादसा,
— सिरोही की आवाज (@Sirohikiaawaz) August 9, 2022
मामले में लापरवाही बरतने के आरोप के चलते रींगस के DSP सुरेंद सिंह को किया गया निलंबित,राजस्थान DGP एमएल लाठर ने जारी किए आदेश और SDM राजेश मीणा पर भी गिरी गाज,निलंबित करने के राजस्थान कार्मिक विभाग ने जारी किये आदेश@SikarPolice pic.twitter.com/fEEZUv5jiB
खाटूश्याम मंदिर में हुए हादसे की जांच होने तक दांतारामगढ़ के एसडीएम राजेश कुमार और रींगस सीओ सुरेंद्र सिंह को निलंबित किया गया है। डीओपी और डीजीपी के आदेश में दोनों के खिलाफ विभागीय जांच लंबित होने की स्थिति में यह कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में सीओ सुरेंद्र सिंह पुलिस मुख्यालय जयपुर और एसडीएम राकेश कुमार कार्मिक विभाग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इससे पहले खाटूश्यामजी थाना अधिकारी को सोमवार को निलंबित कर दिया गया था।
राहुल गांधी का आज अलवर दौरा, कांग्रेस नेतृत्व संगम कार्यक्रम में होंगे शामिल
खाटूश्यामजी मंदिर में हुई दुर्घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जाताया, साथ ही आज मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री आवास पर यह बैठक 12 बजे प्रस्तावित है। विभिन्न धार्मिक मेलों में भीड़भाड़ को नियंत्रण करने समेत प्रबंधन में आवश्यक सुधार को लेकर यह बैठक होगी। बैठक में पर्यटन विभाग, मेला प्राधिकरण, देवस्थान विभाग के अधिकारियों, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा संबंधित विभागों के मंत्री भी शामिल होंगे।