Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds:जोधपुर में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में.........
जोधपुर में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख
जोधपुर में तालाब पर नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। हादसा जोधपुर के सेतरावा क्षेत्र के वीरम देवगढ़ गांव की है, जहां तीन किशोर युवकों की गांव के तालाब में डूबने से मौत हो गई।
आज धार्मिक नगरी पुष्कर में एमबीसी जातियों का महाकुंभ आयोजित किया होनेे वाला है। इस दौरान गुर्जर आरक्षण के नायक रहे स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का पुष्कर सरोवर में अस्थि विसर्जन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं और सामाजिक नेताओं के साथ ही एमबीसी और अन्य जातियों के लोग मौजूद होंगे।
सीएम गहलोत का बीजेपी पर पलटवार, कहा- कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी में बौखलाहट
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान का दौरा कर ओबीसी वर्ग के वोट बैंक को साधने का काम किया और बूथ बीजेपी को जीत का मंत्र दिया। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान सरकार और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। जिसका पलटवार करते हुए सीएम गहलोत ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राजस्थान सरकार पर लगाए गए आरोपों को झूठ करार दिया है।
उदयपुर में दर्दनाक हादसा, आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत 4 गंभीर घायल
उदयपुर में एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ है। उदयपुर जिले में रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग झुलस गए। झुलसे लोगों को एमबी अस्पताल उदयपुर रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
भरतपुर में बीजेपी कार्यकर्ता कृपाल जघीना हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। भाजपा कार्यकर्ता कृपाल जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। इस हत्याकांड के बाद पांचों आरोपी गोवा जाने की प्लानिंग से निकले थे। इससे पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
मिड डे मील घोटाले में कार्रवाई, अब तक 110 करोड़ रुपये की आयकर चोरी उजागर
मिड डे मील आपूर्ति में गड़बड़ी और अनियमितताओं की सूचनाओं पर आयकर विभाग ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है। बुधवार को शुरू हुई आयकर विभाग की छापेमार कारवाई के पांचवें दिन यानी रविवार को करोड़ों की टैक्स चोरी उजागर हुई है। कार्रवाई से अब तक करीब 110 करोड़ रुपये की आयकर चोरी उजागर हुई है। पांचवें दिन अधिकतर ठिकानों पर आयकर छापा खत्म हो गया है।
राजस्थान कांग्रेस का हाल एक फूल दो माली जैसा या कहें एक जहाज और दो पायलट की स्थिति: सुधांशु त्रिवेदी
सिरोही में ब्रह्मकुमारी संस्थान में आयोजित ग्लोबल समिट में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी और राजस्थान कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान कांग्रेस की स्थिति एक फूल दो माली जैसी हो गई है।
धर्मान्तरण और लव जिहाद के खिलाफ भगवा रैली, जय श्री राम के लगे नारे
देश के विभिन्न हिस्सों में बढ़ रही लव जिहाद की घटनाओं और धर्मान्तरण के विरोध में युवा शक्ति मंच राजस्थान की ओर से रविवार को जयपुर में भगवा रैली निकाली गई। जलमहल की पाल पर धर्मगुरुओं और भाजपा नेताओं की उपस्थिति में विधिवत पूजा-अर्चना और हनुमान चालीसा के पाठ के बाद वाहन रैली रवाना हुई जो परकोटा क्षेत्र से होते हुए रामलीला मैदान पर जाकर समाप्त हुई। इस दौरान हजारों की संख्या में युवा भगवा रंग में भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगाते रहे है।
खनन माफिया ने किया वन विभाग की टीम पर हमला, पथराव में सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त
धौलपुर में खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए रविवार को डीएफओ पूरी टीम के साथ केसर बाग की पत्थर की खदान पर पहुंचे है। इस दौरान वहां मौजूद खनन माफिया ने वन विभाग की टीम पर पथराव कर दिया। इस हमले में सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है।
अकेले ही पद यात्रा पर निकले पूनिया, पोकरण से रामदेवरा गए...कही ये बड़ी बात
राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया रविवार को पोकरण से रामदेवरा तक की पदयात्रा पर अकेले ही निकल पड़े। हाथ में बाबा का झंडा थामे, जयकारे लगाते हुए पैदल यात्रा पर पूनिया निकले तो उन्हे देख हर कोई आश्चर्य में पड़ गया. हालांकि, जानकारी मिलने पर पोकरण से भाजपा के प्रत्याशी रहे तारातरा मठ के महंत प्रताप पुरी व पूर्व विधायक शैतान सिंह समेत कुछ लोग उनके काफिले में शामिल हुए है।
