Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: कोटपूतली में बदमाशों ने की फायरिंग, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में.....
कोटपूतली में बदमाशों ने की फायरिंग, ई मित्र संचालक से लुटे 4 लाख रूपए
अज्ञात बदमाशों ने टसकोला के नारेहड़ा रोड पर ई-मित्र संचालक पर हमला कर चार लाख रुपए से भरा बैग और लेपटॉप लूट ले गए। घटना के बाद देर रात तक पुलिस अधिकारी आसपास की दुकानों पर लगे कैमरों के फुटेज खंगालकर आरोपियों को पकड़ने में जुटे रहे। वहीं प्रागपुरा थाना इलाके सहित नारेहडा रोड पर पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
जोधपुर के 5 ब्लाॅक में खुलेंगे सीडीपीओ कार्यालय, सीएम अशोक गहलोत ने दी मंजूरी
जोधपुर के पांच ब्लॉक में बाल विकास परियोजना अधिकारी यानि सीडीपीओ कार्यालय खुलेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए कार्यालय खोलने और उनमें 25 नवीन पद स्वीकृत करने के लिए सहमति प्रदान की है।
भरतपुर में बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी
भरतपुर में बदमाशों ने बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी है। भरतपुर शहर के जघीना गेट के पास रविवार मध्यरात्रि को अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी में सवार बीजेपी के कार्यकर्ता कृपाल सिंह जघीना पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद बदमाश मौके से भाग छूटे। उधर, गंभीर घायल कृपाल को समर्थक आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
गणपति विसर्जन के दौरान हादसा, बनास नदी में तीन लोगों की डूबने से मौत
राजसमंद जिले के नमाणा गांव में बनास नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जन करने पहुंचे एक युवक और दो किशोर नदी में नहाने के दौरान डूब गए। प्रशासन ने तीनों के शवों को बाहर निकालकर आरके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
व्यापारी का अपहरण कर धमकी... डेढ़ करोड़ रुपये दो, वरना लॉरेंस गैंग के हवाले कर देंगे
नागौर जिले के खींवसर में व्यापारी का दिनदहाड़े अपहरण का मामला सामने आया है। व्यापारी को उसी की कार में पांच बदमाशों ने अपहरण कर लिया और फिर रास्ते में मारने-पीटने के साथ धमकी दी कि डेढ़ करोड़ रुपये दे दो वरना लॉरेंस गैंग के हवाले कर देंगे। डेढ़ घंटे गाड़ी में घुमाने के बाद व्यापारी को सड़क पर फेंक कर बदमाश धमकी देते हुए भाग गए।
RENEET UG 2022: काफी आसान रहा पेपर, नीट के विद्यार्थियों से ज्यादा आएंगे अंक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की देश के छह केंद्रों पर री नीट यूजी 2022 का आयोजन किया गया। इसका प्रश्न पत्र को एक्सपर्ट्स ने काफी साधारण बताया है। इसमें फिजिक्स और केमिस्ट्री में फैक्ट बेस्ड प्रश्न पूछे गए। फिजिक्स व फिजिकल केमिस्ट्री के प्रश्नों में कैलकुलेशन भी अत्यंत आसान था।
नवंबर में गहलोत सरकार को घेरेगी भाजपा, जयपुर में होगी बड़ी जनसभा, कोर कमेटी में बनी ये रणनीति
नवंबर में गहलोत सरकार को भाजपा घेरेगी। इसके लिए जयपुर में बड़ी जनसभा करने की तैयारी है। रविवार को प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों व कोर कमेटी की बैठक में इसकी रणनीति तैयार की गई है।
Rajasthan University: लॉ एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी, अब होगी काउंसलिंग
राजस्थान विश्वविद्यालय ने रविवार को लॉ एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी किया है। लॉ (थ्री ईयर) की 600 सीटों के लिए आयोजित हुए इस एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर अब सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। इसके बाद फाइनल एडमिशन लिस्ट जारी की जाएगी। अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।
प्रकाश जावड़ेकर की भविष्यवाणी- तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी ही बनेंगे देश के प्रधानमंत्री
मोदी @20 कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भीलवाड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने पीएम मोदी की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की लेकप्रियता दिनों-दिन बढ़ी हैं। उन्होंने दावा किया कि तीसरी बार भी मोदी ही प्रधानमंत्री बनेगे।
महिला का अपहरण कर गैंगरेप और हत्या का मामला, 3 टीम कर रहीं जांच
भरतपुर में महिला का अपहरण कर गैंगरेप और हत्या के मामले में जांच के लिए तीन टीमें गठित कर दी गईं हैं। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम मप्र निकल गईं हैं। वहीं पुलिस के मुताबिक महिला के प्राइवेट पार्ट में बोतल डालने की पुष्टि नहीं हुई है।