Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: राजस्थान में एक बार फिर बढ़ता कोरोना संक्रमण का खतरा, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: राजस्थान में एक बार फिर बढ़ता कोरोना संक्रमण का खतरा, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में......

राजस्थान में एक बार फिर बढ़ता कोरोना संक्रमण का खतरा, बीते 24 घंटों में प्रदेश में 658 नए कोरोना संक्रमित केस आएं सामने

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के एक दिन में मिलने वाला मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हर दिन मिलने वाले 10-20 कोरोना केसों से बढ़कर अब यह आंकड़ा 600 के पार चला गया है। बीते 24 घंटो में प्रदेश में 658 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।  इससे पहले बुधवार को 613 संक्रमित मिले थे, वहीं दो की मौत भी हो गई थी। दो दिन में ही प्रदेश में 1258 कोरोना केस सामने आ चुके हैं, वहीं दो मरीजों की मौत भी हो गई है। इससे अब प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है। 


सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्यस्तरीय देशभक्ति गीत गायन कार्यक्रम, सीएम अशोक गहलोत कार्यक्रम में हुए शामिल

 राजधानी जयपुर में आज राज्यस्तरीय देशभक्ति गीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए है। इसके अलावा इस कार्यक्रम में शिक्षामंत्री बीडी कल्ला, मंत्री जाहिदा खान, मुख्य सचिव उषा शर्मा, कुलदीप रांका सहित अन्य कई विधायक भी मौजूद रहें है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा ह।  इसी क्रम में आज राजधानी जयपुर में बड़ी संख्या में बच्चे एक साथ देशभक्ति के तराने गाकर रिकॉर्ड स्थापित करेंगे। 


प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान के तहत 1 करोड़ तिरंगे फहराने का लक्ष्य, 13 से 15 अगस्त तक मनाया जायेंगा आजादी का अमृत महोत्सव

प्रदेश में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत  आयोजन की कड़ी में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम को व्यापक और ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए खासी तैयारियां की गई हैं। भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश भर में मनाए जाने वाले कार्यक्रमों में राजस्थान अग्रणी रहा है। प्रदेशभर में 13 से15 अगस्त, 2022 तक आयोजित  हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत 1 करोड़ तिरंगे फहराए जाने का लक्ष्य रखा गया। इसमें करीब 44 लाख तिरंगे केन्द्र सरकार के माध्यम से और लगभग 25 लाख तिरंगे स्वयंसेवी समूहों, एनजीओ के जरिए तैयार करवाए गए हैं। 

धौलपुर में सुसाइड नोट लिखकर प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, पुलिस मामले की जांच में जुटी

धौलपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी है।  ट्रेन के आगे कूदने से प्रेमी युगल की मौके पर ही मौत हो गई है। इससे पहले युवक ने सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट पोस्ट किया था।  घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। 


कन्हैयालाल हत्याकांड में नौंवा आरोपी मुस्लिम मोहम्मद 16 अगस्त तक रिमांड पर

उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड में एनआईए मामलों की लिंक कोर्ट के जज ने गुरुवार को मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद का साथ देने के आरोप में गिरफ्तार नौंवे आरोपी मुस्लिम मोहम्मद को 16 तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।  एनआईए ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर कहा कि आरोपी से मामले में अग्रिम अनुसंधान के लिए पूछताछ करनी है।  वहीं उसके अन्य आरोपियों और संगठनों के साथ रहे कनेक्शन का भी पता लगाना है।  मामले में अनुसंधान जारी है और इसलिए उसे पुलिस रिमांड पर दिया जाए. इस पर जज ने आरोपी मुस्लिम मोहम्मद को 16 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। 

अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बिगड़ी जगन गुर्जर की तबीयत, जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए किया भर्ती 

प्रदेश की एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल में कैद कुख्यात डकैत जगन गुर्जर की तबीयत गुरुवार को बिगड़ गई।  डकैत जगन गुर्जर को कड़ी सुरक्षा के साथ जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया।  उपचार और चिकित्सीय परामर्श के बाद डकैत जगन गुर्जर को वापस कड़ी सुरक्षा के बीच हाई सिक्योरिटी जेल छोड़ दिया गया है। 

अलवर के बानसूर के व्यापारी का मिला शव, सिर में गोली लगाने से मौत

अलवर जिले के थानागाजी क्षेत्र में बानसूर के एक व्यापारी का शव मिला है।  मृतक के सिर पर गोली लगने के निशान हैं।  पुलिस ने शव के पास से एक हथियार भी बरामद किया है।  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड की मदद से मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।  मृतक का बानसूर में कपड़े का शोरूम है।  साथ ही वो प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करता था। 


राजस्थान भाजपा में बदल रहा सियासी शक्ति केंद्र, आगामी विधानसभा चुनावो में मिलेंगे लाभ 

राजस्थान भाजपा में लगातार बदलती हुई सियासी तस्वीर देखने को मिल रही है।  एक समय था जब राजस्थान भाजपा की राजनीति कुछ एक नेताओं के इर्द-गिर्द ही सिमटी रहती थी।  उसमें भी प्रमुख शक्ति केंद्र 2-3 ही हुआ करते थे लेकिन पार्टी नेतृत्व ने यह परिपाटी तोड़ी और राजस्थान में ही कई सियासी शक्ति केंद्र खड़े कर दिए।  उपराष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़ और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बनाए गए सुनील बंसल अब एक नए शक्ति केंद्र बनकर उभरे हैं तो वहीं अगले चुनाव तक पार्टी कुछ और नेताओं को नए शक्ति केंद्र के रूप में स्थापित कर सकती है। 


रंजीता कोली ने हमले के बाद सीएम गहलोत से मांगा नैतिकता के आधार पर इस्तीफा

बीते दिनों सांसद रंजीता कोली पर खनन माफियाओं के हमले का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।  सांसद रंजीता कोली ने पुलिस अधिकारियों की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया है।  सांसद रंजीता कोली ने आरोप लगाया है कि जिले के पुलिस अधिकारी मुख्यमंत्री को गलत रिपोर्ट देकर उन्हें अंधेरे में रख रहे हैं।  सांसद रंजीता कोली ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने या फिर नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है। 

पति ने रिश्तेदार के घर जाने से मना किया तो पत्नी ने सैनिटाइजर डालकर लगाई आग, गई जान

राजधानी के मुहाना थाना इलाके में पति ने रिश्तेदार के घर जाने से मना किया तो नाराज पत्नी ने खुद पर सैनिटाइजर उड़ेलकर आग लगा ली है। जहा अस्पताल में इलाज के दौरान  महिला की मौत हो गई।  परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उसे सवाई मान सिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया था लेकिन उसकी मौत हो गई।