Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: धौलपुर में सुसाइड नोट लिखकर प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, पुलिस मामले की जांच में जुटी

 
Rajasthan Breaking News: धौलपुर में सुसाइड नोट लिखकर प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, पुलिस मामले की जांच में जुटी

धौलपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर धौलपुर जिले से सामने आई है। धौलपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी है।  ट्रेन के आगे कूदने से प्रेमी युगल की मौके पर ही मौत हो गई है। इससे पहले युवक ने सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट पोस्ट किया था।  घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

राजस्थान की धरती से एक बार फिर देश को मिला उपराष्ट्रपति, जगदीप धनखड़ ने देश के नए उपराष्ट्रपति की ली शपथ

01

इस घटना की जानकरी देते हुए सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर युवक ने सुसाइड नोट डाला गया था।  उन्होंने बताया कि ट्रेन के आगे कूदने से पहले दोनों ने सुसाइड नोट लिखा था।  सुसाइड नोट में प्रेमिका ने अपनी मौत के लिए 8 लोगों को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रेमी के परिजनों को परेशान नहीं करने के लिए लिखा है। सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट देखकर मृतक के दोस्तों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। 

राजस्थान में एक बार फिर बढ़ता कोरोना संक्रमण का खतरा, बीते 24 घंटों में प्रदेश में 658 नए कोरोना संक्रमित केस आएं सामने

01

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस साडा रेलवे ट्रैक पर पहुंची और दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि प्रेमी युगल ने कल रात ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दी है।  सोशल मीडिया पर डाले गए सुसाइड नोट के आधार पर मामला प्रेम प्रसंग का नजर आ रहा है, जिसको लेकर जांच की जा रही है।  घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दे दी है। पुलिस ने बताया कि आज परिजनों की मौजूदगी में दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।