Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: आज से राजीव गांधी ग्रामीण ओलपिंक खेलों के महाकुंभ का शुभारंभ, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: आज से राजीव गांधी ग्रामीण ओलपिंक खेलों के महाकुंभ का शुभारंभ, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत।  जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में....

आज से राजीव गांधी ग्रामीण ओलपिंक खेलों के महाकुंभ का शुभारंभ, सीएम गहलोत जोधपुर से करेंगे शुरूआत

मुख्यमंत्री की बजटीय घोषणा की पालना में 29 अगस्त से शुरू होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल महाकुंभ के ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आगाज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष और पदमश्री ओलम्पियन डॉ. कृष्णा पूनिया जोधपुर जिले की ग्राम पंचायत लूणी के पाल गांव से करेंगी। 

सीएम गहलोत ने केंद्र से की लंपी स्किन डिजीज को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की अपील, रोकथाम के लिए बुलाई अहम बैठक

प्रदेश में बढ़ती लंपी वायरस के संक्रमण को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कल मुख्यमंत्री निवास पर वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के जनप्रतिनिधि, पशुपालक, गौशाला संचालक, अधिकारी और आमजन से संवाद किया है। सीएम गहलोत ने लम्पी स्किन डिजीज से गौवंश को बचाने के लिए जिलों में जागरूकता अभियान, रोग की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों, पशुपालकों द्वारा पशुओं के उपचार में अपनाई जा रही पद्धति के बारे में चर्चा की गई है। 


राजस्थान में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव, कार्मिक विभाग ने 10 आईएएस अधिकारियों के तबादले के जारी किए आदेश

राजस्थान सरकार ने प्रदेश की नौकरशाही में बड़े बदलाव किये हैं। कार्मिक विभाग की ओर से 10 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिये हैं तो वहीं एक आरएएस अधिकारी को आरपीओ करने के आदेश जारी किये  गये हैं। 

सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर चुनाव की तारीखों का ऐलान, 19 अक्टूबर को होगी अध्यक्ष की ताजपोशी

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले संगठन में बदलाव देखने को मिल सकता है। कांग्रेस को जल्द ही स्थायी और नया अध्यक्ष मिलने वाला है। कांग्रेस में नए अध्यक्ष को लेकर चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में आयोजित सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया है। 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा और 19 अक्टूबर को अध्यक्ष की ताजपोशी होगी। 


पानी के हौद में युवक को बचाने उतरे चार लोगों की मौत, 4 का इलाज जारी

अजमेर जिले के नसीराबाद के लवेरा गांव में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. पानी की हौद में उतरे एक युवक को बचाने की चक्कर में 8 लोग बेहोश हो गए।  जिनमें से 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 लोगों का इलाज जारी है. वहीं हादसे को लेकर ग्रामीणों मोर्चरी के बाहर जाम लगा मुआवजे की मांग कर रहे हैं। 


सीकर में बस और कार की टक्कर, दो की मौत, 12 घायल

सीकर में बस और कार की टक्कर में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में बस में सवार 12 से अधिक यात्री घायल हो गए है।  मृतकों की पहचान जयपुर निवासी विष्णु कुमार और प्रियांशु के रूप में हुई है। 


IAS टीना डाबी ने बाबा रामदेव की समाधि पर किया अभिषेक, भक्तों की लंबी कतार

आज भादवा शुक्ला दूज के मौके पर रामदेवरा बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे है।  आज ब्रह्म मुहूर्त में तीन बजे जैसलमेर जिला कलेक्टर टीना डाबी, राव भोमसिंह तंवर, जैसलमेर एसपी भंवरसिंह नाथावत, यूआईटी सुनीता चौधरी, मेलाधिकारी राजेश विश्नोई, सरपंच समंदरसिंह तंवर ने बाबा रामदेव जी की समाधि पर पंचामृत से अभिषेक किया है। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बाबा राम देव की समाधि पर दूध, घी, शहद, गुलाबजल से अभिषेक किया गया। 

झालावाड़ में 12 जुआरी गिरफ्तार, 2 लग्जरी कार, मोबाइल और नकदी जब्त

झालावाड़ जिले की कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने ताश के पत्तों पर लाखों रुपयों का दांव लगाने वाले 12 से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो लग्जरी कार, 20 मोबाइल फोन और 1 लाख 14 हजार 440 रुपए बरामद किए हैं। 


गहलोत के सामने लालचंद कटारिया से बोले रघु शर्मा, जोधपुर में डेपुटेशन पर क्यों लगाए पशु चिकित्सक

राजस्थान की गायों में फैल रही लम्पी बीमारी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की रिव्यू बैठक में रविवार को दो कांग्रेस नेताओं के बीच जोधपुर को लेकर हुई बात चर्चा का मुद्दा बन गई। लम्पी वायरस से प्रदेश में हो रही गायों की मौत को लेकर गुजरात कांग्रेस प्रभारी डॉक्टर रघु शर्मा ने पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया को जमकर घेरा है। 

राजस्थान में निशुल्क दवा के लिए जन आधार कार्ड अनिवार्य, लाखों लोगों के सामने संकट

प्रदेश के सभी आम और खास को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले इसको लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार ने चिकित्सा सेवाओं को बेहतर किया है। निशुल्क दवा और जांच का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए ओपीडी और आईपीडी में पर्ची पर लगाने वाले 10 रुपए के शुल्क को भी खत्म कर दिया गया है। लेकिन इस सुविधा से उन लोगों के सामने दिक्कत खड़ी हो गई जिनके पास जन आधार कार्ड नहीं है। अब सामाजिक संगठनों ने सरकार से मांग की है कि जन आधार कार्ड की अनिवार्यता को खत्म किया जाए।