Rajasthan Breaking News: चित्तौडगढ़ में एसी सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, 8 से 9 लाख रुपए के नुकसान की संभावना
चित्तौडगढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर चित्तौड़गढ़ जिले से सामने आई है। चित्तौड़गढ़ दुर्ग रोड़ स्थित भामाशाह कॉम्प्लेक्स में डेकन कम्पनी के रेफिजेरेटर और एसी के सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई। जिससे दुकान में रखे सर्विस का सामान भी जल गया। दुकान उस समय बंद थी। इसीलिए जनहानि नहीं हुई। बंद दुकान में धमाके की आवाज से आसपास के लोग भी सहम गए। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। दुकान में आग लगने से लगभग 8 से 9 लाख रुपए का नुकसान की आशंका जताई गई है।
ओबीसी वर्ग का महापड़ाव स्थगित, ओबीसी आरक्षण संघर्ष समति और राजस्थान सरकार के बीच वार्ता सफल

#Chittorgarh
— TV9 Rajasthan (@TV9Rajasthan) September 30, 2022
➡️चित्तौड़गढ़ में AC सर्विसिंग की दुकान में लगी आग
➡️शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की कही जा रही बात
➡️सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची
➡️कोतवाली थाना क्षेत्र के दुर्ग मार्ग की घटना।#Rajasthan @ChghPolice pic.twitter.com/SxxnOvyzJE
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग रोड स्थित एक दुकान में शॉर्ट सर्किट होने के कारण धमाके के साथ आग लग गई। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग बुरी तरह सहम गए। लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा दुकान का शटर बंद है। लोगों ने दुकान मालिक सुनील हरियाणी को फोन किया लेकिन उनका फोन बन्द आया। काफी देर तक कोशिश करने के बावजूद भी फ़ोन नहीं लगने पर पड़ोसियों ने सुनील के छोटे भाई अनिल हरियाणी को फोन कर सूचना दी। अनिल हरियाणी उस समय अपने घर पर थे जबकि बड़ा भाई सुनील बाहर गया हुआ था। मौके पर अनिल तुरंत पहुंचा, तब तक पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड और बिजली विभाग को सूचना दे दी थी। छोटे भाई की दुकान भी पास में ही थी। फायर ब्रिगेड के आने के बाद करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

इस आगजनी में गनीमत यह रही कि उस दौरान दुकान में कोई भी नहीं था, इसलिए जनहानि नहीं हुई। इसके अलावा भी आसपास सारी दुकानों तक भी आग नहीं फैली, वरना बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था। लोगों की सूझबूझ के कारण नुकसान को बचाया जा सका। पड़ोसियों ने बताया कि फायर ब्रिगेड को जब इनफॉर्म किया गया तो मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची, लेकिन मोटर नहीं चलने के कारण पानी ही नहीं निकला। इस पर दूसरे फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दूसरे दमकल के पहुंचने के बाद ही आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखें लगभग 9 लाख रुपए का सामान जल चुका था।
