Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: जयपुर के चौमू थाने में एसीबी की कार्रवाई, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: जयपुर के चौमू थाने में एसीबी की कार्रवाई, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर गर्म है राजस्थान की सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में....

जयपुर के चौमू थाने में एसीबी की कार्रवाई, थाना SHO के रीडर को 40 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप

एसीबी की जयपुर नगर चतुर्थ इकाई ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चौमू थानाधिकारी के रीडर कांस्टेबल सांवरमल निठारवाल और एक दलाल रमेश बिजारणिया को परिवादी से 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है। वहीं इस पूरे प्रकरण में थानाधिकारी की भूमिका को लेकर भी जांच की जा रही है। 


12वीं कला वर्ग का आज जारी होगा रिजल्ट, आप इस प्रकार देंखे अपना परीक्षा परिणाम

राजस्थान राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज अपना दूसरा परिणाम जारी करने वाला है। आज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कला वर्ग और वरिष्ठ उपाध्याय के परिणाम की घोषणा करने वाला है। इससे पहले एक जून को बोर्ड साइंस और कॉमर्स के नतीजा जारी किये थे।  बोर्ड के प्रशासक एलएन मंत्री इस परीक्षा परिणाम को बोर्ड के कांफ्रेंस हॉल में घोषित करेंगे। जिसके बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आज दोपहर 12 बजे के बाद परिणा घोषित करेंगा।


उदयपुर में कांग्रेस की बाडेबंदी में 100 अधिक विधायक पहुंचे, बीजेपी आज जयपुर के रिसोर्ट में करेंगी विधायकों को शिफ्ट

राजस्थान की 4 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव में तीसरी सीट पर जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस की ओर से हर संभव दावपेंच लगाया जा रहा है। कांग्रेस ने जहां अपने विधायकों की उदयपुर के एक होटल में बाड़ाबंदी की है वहीं बीजेपी भी सोमवार से जयपुर में विधायकों को रिसॉर्ट में शिफ्ट करने जा रही है। उदयपुर के होटल ताज अरावली में कांग्रेस खेमे के 104 विधायक पहुंच गए हैं। 


आज बीजेपी करेंगी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी, जयपुर के रिसोर्ट में होगी बीजेपी विधायकों की बैठक

प्रदेश में राज्यसभा की 4 सीटों पर होने वाले चुनाव से पहले भाजपा ने उदयपुर में अपने और समर्थित विधायकों की बाड़ेबंदी की है, तो आज से बीजेपी भी प्रशिक्षण शिविर के नाम पर विधायकों की बाड़ेबंदी करने जा रही है। सोमवार दोपहर 2 बजे भाजपा से जुड़े सभी विधायक प्रदेश मुख्यालय में एकत्रित होंगे और शाम 5 बजे वहां से आगरा रोड में जामडोली स्थित एक होटल रिसॉर्ट में पहुंचेंगे। हालांकि,बीजेपी कौनसे रिसॉर्ट में अपने विधायकों की बाड़ेबंदी कर रहीं है उसका खुलासा अभी नहीं किया गया है।

सिविल न्यायाधीश संवर्ग सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2021 का परिणाम हुआ जारी

सिविल न्यायाधीश संवर्ग सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2021 के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा का परिणाम कल देर शाम को घोषित कर दिया गया है। हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से देर शाम को हाईकोर्ट की वेबसाइट पर परिणाम जारी करने के साथ कट ऑफ सूची भी जारी की गई है। 30 अप्रैल व 01 मई 2022 को मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें सफल अभ्यर्थियों को प्रोविजनली क्वालिफाइड मानते हुए साक्षात्कार में शामिल किया जायेगा।

पशुधन सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2022 में परीक्षा देते फर्जी अभ्यर्थी सहित दो लोग गिरफ्तार

राजधानी की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित पशुधन सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2022 में परीक्षा दे रहे एक फर्जी अभ्यर्थी सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि शनिवार को एसीबी मुख्यालय ने यह सूचना दी कि विद्याधर नगर थाना इलाके में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरलीपुरा बीड़ में पशुधन सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2022 में एक डमी कैंडिडेट परीक्षा दे रहा है। जिस पर विद्याधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के गुर्गो ने दी सलमान को सिद्धू मूसेवाला की तरह जान से मारने की धमकी

सिद्धू मूसेवाला मर्डर के बाद सलमान ख़ान की जान को खतरा होने की खबर सामने आई है। सलमान खान के पिता सलीम खान के मुताबिक मॉर्निंग वॉक के दौरान पार्क में एक चिट्ठी मिली जिसमें सलमान का हाल मूसेवाला जैसा करने की धमकी दी गयी है। जिसकी रिपोर्ट पुलिस स्टेशन पर की गयी है। इस बीच पुलिस के मुताबिक सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।

चूरु जिले की बेटी ने किया प्रदेश का नाम रोशन, IWF यूथ वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशीप में जीता गोल्ड मेडल

चूरु जिले के तहसील के गांव कालेरी की बेटी ने जिसका आईडब्ल्यूएफ यूथ वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशीप 2022 में गोल्ड मेडल जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया है। 164 KG वर्ग मे अपना परचम फहरा इन्होंने ये मुकाम हासिल किया है अंकिता गांव कालेरी के धर्मवीर सिंह की बेटी है। जिनका निधन हो चुका है और ऐसी विषम परिस्थितियों में अंकिता ने अब तक राज्य स्तर पर 9 गोल्ड व राष्ट्रीय स्तर पर ब्रोज मेडल जीत चुकी है।

उदयपुर में एक पिता ने पीट—पीट कर अपने दो बच्चों सहित पत्नी को मौत के घाट उतारा

राज्य के उदयपुर जिले के कोटडा थाना क्षेत्र में एक पिता ने पीट-पीटकर अपने 2 बच्चों और पत्नी को मौत के घाट उतारने की वारदात को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलने के साथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। वहीं आरोपी इस घटना के बाद से फरार हो गया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रहीं है। मृतका के परिजनों को पुलिस ने सूचित कर दिया है। उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जायेंगा।

अलवर के ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर लिया तीन दिन का रिमांड 

अलवर जिले के बहरोड थाना क्षेत्र में 3 जून को अज्ञात बदमाशों के द्वारा एक युवक का ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मृतक से 1 साल पहले हुई लड़ाई में राजीनामा का दबाव बना रहा था। जिसके बाद 2 जून को बर्डोद के स्कूल खेल मैदान में उसने नशा कर मृतक योगेश के ऊपर पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिनों के लिए रिमांड पर लिया है।