Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर के चौमू थाने में एसीबी की कार्रवाई, थाना SHO के रीडर को 40 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर के चौमू थाने में एसीबी की कार्रवाई, थाना SHO के रीडर का 40 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में राजधानी जयपुर जिले से सामने आई है। जहां एसीबी की जयपुर नगर चतुर्थ इकाई ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चौमू थानाधिकारी के रीडर कांस्टेबल सांवरमल निठारवाल और एक दलाल रमेश बिजारणिया को परिवादी से 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है। वहीं इस पूरे प्रकरण में थानाधिकारी की भूमिका को लेकर भी जांच की जा रही है। फिलहाल इस वक्त एसीबी की टीम अग्रीम अनुसंधान में लगी हुई है।

प्रदेश में इन जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, जानें राजस्थान में कब पहुंचेगा मानसून

01

एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दी थी की चौमू थाने के थानाधिकारी का रीडर और एक प्राइवेट व्यक्ति 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है। जिस पर एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और सत्यापन के बाद रविवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है। चौमू थानाधिकारी के रीडर कॉन्स्टेबल सांवरमल निठारवाल ने प्राइवेट व्यक्ति रमेश बिजारणिया के साथ मिलकर परिवादी को उसके विरुद्ध थाने में दर्ज प्रकरण में मदद करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी।

उदयपुर में कांग्रेस की बाडेबंदी में 100 अधिक विधायक पहुंचे, बीजेपी आज जयपुर के रिसोर्ट में करेंगी विधायकों को शिफ्ट

02

आरोपियों ने सत्यापन के दौरान 10 हजार रुपए की राशि परिवादी से प्राप्त कर ली थी, वहीं शेष 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए कल देर शाम दोनों को एसीबी टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एसीबी मुख्यालय लाया गया है। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है। इस वक्त आरोपियों के आवास, कार्यालय व अन्य ठिकानों पर एसीबी टीम द्वारा सर्च की कार्रवाई की जा रहीं है।