Aapka Rajasthan

Rajasthan Students Union Election 2022: राजस्थान के 15 विश्वविद्यालयों और 452 कॉलेजों में हुआ मतदान, आज आएंगे नतीजे

 
Rajasthan Students Union Election 2022: राजस्थान के 15 विश्वविद्यालयों और 452 कॉलेजों में हुआ मतदान, आज आएंगे नतीजे

जयपुर न्यूज डेस्क। प्रदेश की यूनिवर्सिटी-कॉलेजों में दो साल बाद छात्रसंघ चुनावों के लिए मतदान सम्पन्न हो चुका हैं।  कल सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई, जो दोपहर 1 बजे सम्पन्न हुई। राजस्थान के करीब 15 यूनिवर्सिटी और 452 कॉलेजों के मतदाताओं ने भाग लिया है। मतदान को लेकर प्रत्याशियों के दिलों की धड़कने बढ़ी हुई हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय मतदान के लिए प्रशासन की ओर से 91 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिसमें से विश्वविद्यालय कैम्पस में होने वाले मतदान के लिए 24 मतदान केंद्र बनाए गए थे, तो वहीं संघटक कॉलेजों में 67 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इन चुनावो के परिणामो की घोषणा की जाएगी। 

बीसलपुर बांध के 19 साल बाद खोले जा रहें गेट, निचले इलाकों में सायरन बजाकर किया गया अलर्ट

01

आज यानि 27 अगस्त को होने वाली मतगणना के लिए राविवि प्रशासन की ओर से 107 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही मतदान और मतगणना के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करीब 1 हजार पुलिस जवानों का जाप्ता तैनात किया गया है। मतगणना के तुरंत बाद जीते हुए प्रत्याशियों को शपथ दिलाई जाएगी। इस बार राजस्थान यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में है। इनमें एबीवीपी के नरेंद्र यादव, एनएसयूआई की रितु बराला, निर्दलीय निर्मल चौधरी, निहारिका जोरवाल, प्रताप भानू मीणा औैर हितेश्वर बैरवा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद ने राजस्थान में मचाया सियासी भूचाल, सीएम गहलोत के अध्यक्ष बनाए जाने का दावा

01

पिछले 10 सालों की अगर बात की जाए तो 10 सालों में चौथी बार सबसे कम मतदान दर्ज किया गया है। इसके साथ ही साल 2015 के बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी में ये सबसे कम मतदान दर्ज किया गया। इस बार राजस्थान विश्वविद्यालय में 48 फीसदी मतदान किया गया है। चुनाव अधिकारी हर्ष द्विवेदी ने बताया कि 27 अगस्त को मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। संघटक कॉलेजों और लॉ कॉलेज की मतगणना जहां कॉलेज में ही होगी।  तो वहीं अपेक्स पदों की मतगणना कॉमर्स कॉलेज में स्थित सभागार में होगी।