Rajasthan Students Union Election 2022: राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए ABVP ने की प्रत्याशी के नाम की घोषणा, नरेन्द्र यादव को बनाया छात्रसंघ अध्यक्ष उम्मीदवार
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 26 अगस्त को होने वाले हैं, इसकी सरगर्मियां तेज हो गई है। आज दोपहर एनएसयूआई की ओर से अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा करने के बाद अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नरेन्द्र यादव को छात्रसंघ अध्यक्ष उम्मीदवार बनाया हैं। राजस्थान में 2 साल बाद 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिए पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी से एनएसयूआई ने अपने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार का ऐलान कर रितु बराला के नाम पर मुहर लगाई है।
अलवर पहुंची बीजेपी की जांच कमेटी, माॅब लिंचिंग मामले पर राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान विश्वविद्यालय से #ABVP के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार #नरेंद्र यादव को घोषित होने पर बधाई और अग्रिम शुभकामनाएं।।#studentunionelection2022#ABVP4RUSU @ABVPVoice @ABVPRaj @Abvpjaipurprant @Mlbijowa @ArjunTiwarii @HushyarMeenaIN pic.twitter.com/HHmpGd3nJq
— पुनीत गर्ग पार्षद (@PunitKhokhewala) August 18, 2022
एनएसयूआई के द्वारा रितु बराला के नाम के ऐलान के साथ ही निहारिका जोरवाल ने अपना विरोध दर्ज कराया है। निहारिका ने मीडिया से बातचीत करते हुए टिकट बांटने में जातीवाद का भी आरोप लगाया है। निहारिका को कैम्पस में ऐनवक्त पर सक्रिय होने का नुकसान उठाना पड़ा है। छात्रसंघ अध्यक्ष पद प्रत्याशी रितु बराला कई सालों से कैम्पस में सक्रिय है। रितु बराला को टिकट देकर एनएसयूआई ने भी मैसेज दिया कि ऑन ग्राउंड मेहनत पर ही संगठन विश्वास जताता है। एनएसयूआई के पैनल के ऐलान के बाद बागी एक बार फिर परेशानी बढ़ा सकते हैं।
अलवर पहुंची बीजेपी की जांच कमेटी, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
बागियों को रोकना एनएसयूआई के लिए एक बार फिर बड़ी चुनौती बन सकता है। माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद पर रितु बराला को मौका मिलने के बाद अध्यक्ष पद पर दावेदारी कर रही निहारिका जोरवाल और संजय चौधरी बागी हो सकते हैं। वहीं निर्मल भी एनएसयूआई के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। एनएसयूआई की ओर से अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा करने के बाद अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नरेन्द्र यादव को छात्रसंघ अध्यक्ष उम्मीदवार बनाया हैं। ऐसे में अब मुकाबला रोचक होने वाला है।