Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीकर में 8 साल के बच्चे का अपहरण, स्कूल जाते समय बिना नंबर की बोलेरो सवार बदमाशों ने किया किडनैप

 
Rajasthan Breaking News:  सीकर में 8 साल के बच्चे का अपहरण, स्कूल जाते समय बिना नंबर की बोलेरो सवार बदमाशों ने किया किडनैप

सीकर न्यूज डेसक। राजस्थान की बड़ी खबर सीकर जिले से सामने आई है। सीकर जिले में झुंझुनू पिपराली बाईपास पर आज एक कोचिंग संचालक के बेटे का अपहरण हो गया है। अपहरण उस समय हुआ जब वह स्कूल के लिए रवाना हुआ था।  अपहरण की सूचना पर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है। इसके बाद सीकर पुलिस ने जिले में कड़ी नाकेबंदी करवाई। साथ ही झुंझुनू, चूरू और नागौर जिलों में भी कड़ी नाकेबंदी करवाई गई है। पुलिस टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। 

सीकर में बदमाशों ने की नाबालिग छात्रा के अपहरण की कोशिश, शोर मचाने पर छात्रा को छोड़कर फरार हुए बदमाश

01

वहीं, घटना के बाद आसपास के इलाकों में भी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। डीएसपी वीरेंद्र शर्मा ने बच्चे के अपहरण की पुष्टि की है। बता दें, बच्चे के पिता डॉ. महावीर हुड्डा कोचिंग और स्कूल के संचालक भी हैं। उन्होंने बताया कि बच्चे का अपहरण सैनिक डिफेंस एकेडमी के पास हुआ है। बच्चा जब घर से स्कूल की तरफ जा रहा था, उसी दौरान बिना नंबरों की सफेद रंग की बोलेरो पर सवार होकर कुछ बदमाश आए और बच्चे का अपहरण कर लिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

रेजिडेंट डाॅक्टरों का बाॅन्ड नीति को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी, आज से 2 घंटे कार्य बहिष्कार की घोषणा

01

इससे पहले कल भी सीकर जिले में आज बदमाशों ने एक स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा का अपहरण करने की कोशिश की है। लेकिन छात्रा के शोर मचाने पर बदमाश छात्रा को छोड़कर मौके से फरार हो गए है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू की है।