Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: टोंक में स्लीपर कोच और ट्रक में जोरदार टक्कर, 6 महिलाओं सहित 13 लोग गंभीर घायल

 
Rajasthan Breaking News: टोंक में स्लीपर कोच और ट्रक में जोरदार टक्कर, 6 महिलाओं सहित 13 लोग गंभीर घायल

टोंक न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर टोंक जिले से सामने आई है। टोंक जिले के घाड़ थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात जयपुर-कोटा फोरलेन पर स्लीपर बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई है। हादसे में 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया। घटना की सूचना मिलने पर घाड़ थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को सआदत अस्पताल में भर्ती कराया है। सरोली पुलिस चौकी इंचार्ज रमेश चौधरी ने बताया कि एक निजी बस कोटा से हरिद्वार जा रही थी। इस दौरान जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे 52 पर भरनी और छान के बीच आगे चल रहे ट्रक से पीछे से बस टकरा गई। 

धौलपुर में मंडी व्यापारी की दुकान से 4 लाख रूपए की चोरी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

01

इस हादसे में बस के आगे की ओर बैठी 6 महिलाओं सहित 13 लोग घायल हो गए है। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। उनकी चीख सुनकर आसपास के राहगीर और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला। लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद घाड़ थाना प्रभारी राधाकिशन मीणा, सरोली पुलिस चौकी इंचार्ज रमेश चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एक निजी वाहन और एंबुलेंस की मदद से घायलों को सआदत अस्पताल में पहुंचाया है। जहा घायलों का इलाज जारी है। 

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस के मंत्री खुद कह रहें एक कार में बैठने जितने रह जायेंगे विधायक

01

पुलिस की प्रारंभिक जाँच में सामने आया है कि बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है। टोंक डीएसपी सलेह मोहम्मद ने बताया कि बस के आगे चल रहा ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। उसे पकड़ने के लिए इलाके में नाकाबंदी करवा दी गई है।